BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अगस्त, 2007 को 14:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो दक्षिण कोरियाई बंधक रिहा
रिहा किए गए बंधक
दोनों महिलाओं को मंगलवार को छोड़ा गया
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने दो दक्षिणी कोरियाई बंधकों को रिहा कर दिया है. तालेबान ने कुल 23 लोगों को अगवा किया था और इनमें से दो बंधकों को उसने मार दिया था.

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों महिलाओं को छोड़ दिया गया है.

ग़ज़नी में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उन्होंने रिहा की गई दो महिलाओं को देखा है और ग़ज़नी के गवर्नर ने कहा है कि उन्हें रेड क्रेसेंट कार्यालय ले जाया जा रहा है.

दोनों महिलाओं को पहले से तय की गई एक जगह पर लाया गया जिसके बाद तालेबान ने दोनों को अफ़ग़ान रेड क्रेसेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया.

अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरियाई वार्ताकारों के साथ बातचीत के बाद तालेबान ने वादा किया था कि वे दो महिलाओं को छोड़ देगा.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन महिलाओं का स्वास्थ 'ठीक' है.

बंधकों की रिहाई को लेकर भ्रम की स्थिति थी. तालेबान के एक प्रवक्ता यूसुफ़ अहमदी ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि दोनों महिलाओं को छोड़ा जा चुका है और फिर बाद में कहा कि उनकी रिहाई का समय अभी तय नहीं किया गया है.

तालेबान के प्रवक्ता ने फिर रिहाई के लिए सोमवार शाम का वक़्त दिया लेकिन वो समयसीमा भी गुज़र गई और बंधकों के बारे में कोई जानकारी नहीं आई.

23 दक्षिण कोरियाई लोगों को दो हफ़्ते पहले 19 जुलाई को अगवा किया गया था.

उस समय ये लोग काबुल से कंधार जा रहे थे. माना जा रहा है कि इन लोगों को छोटे-छोटे गुटों में ग़ज़नी से करीब 10 किलोमीटर दूर रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोरियाई बंधकों तक दवा पहुँचाई गई
05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
चारों बंधक न्यायाधीशों के शव मिले
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
एक और कोरियाई बंधक की हत्या
30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान ने एक कोरियाई की हत्या की'
25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>