BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 नवंबर, 2007 को 13:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाक में स्थिरता लौटने की उम्मीद'

पोरमोहम्मदी
पोरमोहम्मदी का कहना है कि परमाणु कार्यक्रम पर ईरान अपने हक़ के लिए लड़ता रहेगा
ईरान के गृहमंत्री मुस्तफ़ा पोर मोहम्मदी ने आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान में शीघ्र ही स्थिरता लौटेगी और वहाँ लोकतंत्र का आदर होगा.

साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में चरमपंथी ताक़तें मज़बूत हुई हैं इसलिए ईरान वहाँ सरकार के सामने आई दिक़्क़तों को समझती है.

मुस्तफ़ा पोर मोहम्मदी दिल्ली में आपदा नियंत्रण पर हो रहे एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से भी मुलाक़ात की है. वे गृहमंत्री शिवराज पाटिल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन से भी मिलने वाले हैं.

एक पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि ईरान पाकिस्तान को एक सुरक्षित और स्थिर देश के रुप में देखना चाहता है.

 हमारा मानना है कि हर देश की लोकतांत्रिक ताक़तों को बढ़ावा मिलना चाहिए. हाल के दिनों में पाकिस्तान में चरमपंथी ताक़तें मज़बूत हुई हैं इसलिए हम वहाँ की सरकार के समक्ष आई दिक़्क़तों को समझ सकते हैं
मुस्तफ़ा पोर मोहम्मदी, ईरान के गृहमंत्री

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि हर देश की लोकतांत्रिक ताक़तों को बढ़ावा मिलना चाहिए. हाल के दिनों में पाकिस्तान में चरमपंथी ताक़तें मज़बूत हुई हैं इसलिए हम वहाँ की सरकार के समक्ष आई दिक़्क़तों को समझ सकते हैं."

ईरान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइपलाइन के बारे में उन्होंने कहा पाकिस्तान और भारत के बीच गैस की क़ीमतों को लेकर गतिरोध ख़त्म होते ही परियोजना पर काम शुरु हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गैस पहुँचाने के ख़र्च को लेकर बातचीत होनी है.

ईरानी गृहमंत्री का कहना था कि भारतीय नेताओं से बातचीत में यह मसला उठा था और उन्होंने परियोजना की तकनीकी दिक़्कतों को दूर करने के लिए सहमति जताई है.

भारत और अमरीका के बीच हुए असैनिक परमाणु समझौते को ईरान ने भारत का अंदरुनी मसला बताया लेकिन उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भारत इसके बाद भी विदेश नीति पर अपनी स्वतंत्रता बरकरार रखेगा.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि उनका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कामों के लिए है और ईरान अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की किसी रिपोर्ट से नहीं डरता.

उन्होंने कहा कि ईरान अपने हक़ के लिए लड़ता रहेगा.

उनके अनुसार ईरान को अमरीका की मनमानी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मैं अपना वादा पूरा करूँगा'
08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत के बिना 'गैस पाइपलाइन समझौता'
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीका मुश्किल दोराहे पर
07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'हालात ठीक होने की उम्मीद'
06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक को आर्थिक सहायता की समीक्षा
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'भारत-ईरान गैस लाइन पर मतभेद दूर'
29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>