|
चुनाव घोषणा का स्वागत और विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में संसदीय चुनाव 15 फ़रवरी से पहले कराने की राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की घोषणा का अमरीका ने तो स्वागत किया है लेकिन विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो ने इस घोषणा को ख़ारिज कर दिया है. पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने यह जानकारी दी है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने 15 फ़रवरी से पहले चुनाव कराने की घोषणा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद की है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कहा, "यह अच्छी बात है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने देश की जनता के सामने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव कब होंगे." पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने इस घोषणा को ख़ारिज करते हुए कहा है कि चुनाव की निश्चित तारीख़ घोषित की जानी चाहिए. बेनज़ीर भुट्टो ने यह भी माँग की है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का पद छोड़ने की भी तारीख़ की घोषणा अगले गुरूवार तक कर दें. परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के नए कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि 15 फ़रवरी से पहले चुनाव कराने की घोषणा आपातकाल विरोधी आंदोलन को कमज़ोर करने की चाल है. भुट्टो ने शुक्रवार को रावलपिंडी में रैली निकालने की घोषणा की है. पाकिस्तान में तय कार्यक्रम के अनुसार जनवरी में संसदीय चुनाव होने वाले थे लेकिन शनिवार को परवेज़ मुशर्रफ़ ने इमरजेंसी लागू कर दी जिसके बाद चुनाव को लेकर कई विरोधाभासी बयान आते रहे. पहले प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने कहा कि चुनाव एक वर्ष तक के लिए टाले जा सकते हैं, फिर एटॉर्नी जनरल मलिक मोहम्मद क़य्यूम ने कहा कि चुनाव नियत समय पर ही होंगे लेकिन बाद में इसका खंडन कर दिया गया था. पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का काफ़ी दबाव है कि वे जल्द से जल्द चुनाव कराएँ, इरमजेंसी हटाएँ और सेनाध्यक्ष का पद छोड़ दें. परवेज़ मुशर्रफ़ ने पीटीवी से कहा, "यह मेरा वादा था और मैं इसे पूरा करने जा रहा हूँ." मुशर्रफ़ की इस घोषणा से ठीक पहले अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने इमरजेंसी लगने के बाद उनसे पहली बार फ़ोन पर बात की थी, बुश ने कहा था कि वे जल्द से जल्द चुनाव करवाएँ और सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ दें. पीटीवी ने बताया है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत से पहले वर्दी उतार देने का अपना वादा दोहराया है लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई तारीख़ या समयसीमा नहीं तय की है. गिरफ़्तारियाँ पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि बुधवार की रात छापे मारकर उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है. ये गिरफ़्तारियाँ उस समय हुई हैं जब पीपीपी इमरजेंसी के विरोध में रावलपिंडी में शुक्रवार को एक बड़ी रैली की तैयारी कर रही है. गिरफ़्तारियाँ पंजाब प्रांत में हुई हैं. ये गिरफ़्तारियाँ पीपीपी की रैली को देखते हुए की गई हैं. रैली शुक्रवार को रावलपिंडी में होने वाली है. पीपीपी के प्रवक्ता फ़रज़ान राजा ने हज़ारों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किए जाने का आरोप भी लगाया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार प्रवक्ता फ़रजाना राजा ने कहा, "पुलिस ने पूरे पंजाब में पूरी रात हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे हैं. हमारे बहुत से कार्यकर्ता गिरफ़्तार कर लिया है, जिनकी संख्या हज़ारों में है." पुलिस ने पहले ही कह दिया था कि वह रैली की अनुमति नहीं देने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और पाक आमने-सामने07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक के परमाणु हथियारों पर अमरीका चिंतित07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ें: बेनज़ीर06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक को आर्थिक सहायता की समीक्षा05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आपातकाल से मुशर्रफ़ की मुश्किलें बढ़ेंगी04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक को ख़तरनाक देश बताने वाली रिपोर्ट झूठ'30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||