|
'हालात ठीक होने की उम्मीद' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान की स्थिति पर भारत नज़र रखे हुए है और उम्मीद है कि वहाँ की स्थिति में शीघ्र ही सुधार होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान जल्द ही इमरजेंसी से उबर जाएगा और वहाँ लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू होगी जिससे जनता को संविधान के अनुरूप सरकार बनाने का मौक़ा मिलेगा. भारत-अफ़्रीका हाइड्रोकार्बन काँफ्रेंस के दौरान संवादताओं के सवाल के जवाब में प्रणव मुखर्जी के कहा, इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाए जाने पर अफ़सोस जताते हुए आशा प्रकट की थी कि वहाँ शीघ्र ही सामान्य हालात बहाल होंगे, जिससे लोकतंत्र की प्रक्रिया आगे बढ़ सके. भारत की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने भी पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाए जाने की निंदा की है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने शनिवार को देश में इमरजेंसी लगाने के साथ ही मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को बर्ख़ास्त कर दिया था. उसके बाद से कई विपक्षी नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया जा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इमरजेंसी के ख़िलाफ़ खड़े हों'06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ें: बेनज़ीर06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक होंगे'05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बुश ने भी लोकतंत्र बहाल करने को कहा05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||