|
छह महीनों में लौटेंगे 12 हज़ार सैनिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने कहा है कि अगले छह महीनों की समयावधि के भीतर इराक़ से कम से कम 12 हज़ार अमरीकी सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा. हाल की में अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से अमरीकी सैनिकों की इराक़ से वापसी से संबंधित घोषणा के बाद से सैनिकों की वापसी का यह पहला चरण होगा. पिछले सप्ताह ही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अगस्त, 2010 तक अमरीकी सैनिकों को इराक़ से वापस बुलाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि सैनिकों की इस तादाद में वापसी के बावजूद इराक़ में एक लाख, 20 हज़ार से ज़्यादा अमरीकी सैनिकों की तैनाती बनी रहेगी. बीबीसी के बग़दाद संवाददाता का कहना है कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की गति इस बात पर निर्भर करेगी कि वहाँ इस वर्ष होने वाले चुनाव कितने सुरक्षित तरीके से संपन्न हो पाते हैं. वापसी की तैयारी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस योजना के तहत इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या अगस्त 2010 तक 50 हज़ार रह जाएगी.
राष्ट्रपति ओबामा का कहना है कि इतने सैनिक इराक़ी सेनाओं को सलाह देने और अमरीकी हितों की रक्षा करने के लिए ज़रूरी हैं. राष्ट्रपति ओबामा ने ये आश्वासन दिया कि यदि इराक़ में हिंसा बढ़ती है तो इस रणनीति पर दोबारा विचार किया जाएगा. अपने चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने वादा किया था कि उनका कार्यकाल शुरु होने के 16 महीने के भीतर इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी हो जाएगी. ग़ौरतलब है कि फ़रवरी की शुरुआत में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में 17 हज़ार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि इन सैनिकों को इराक़ भेजा जाना था लेकिन अत्यंत ज़रूरी सुरक्षा कारण से इन्हें अफ़ग़ानिस्तान भेजा जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में टैक्स कटौती की घोषणा21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना 'होम लोन' से परेशान लोगों को सहायता19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में 17 हज़ार सैनिक और18 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज पर ओबामा के हस्ताक्षर17 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना पैकेज को लेकर ओबामा की चेतावनी06 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने वेतन की सीमा निर्धारित की04 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||