|
'संघर्षविराम करेगा इसराइल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी को जानकारी मिली है कि इसराइली मंत्रिमंडल ग़ज़ा पट्टी में सैनिक कार्रवाई बंद करने को अपना समर्थन देगा. ग़ज़ा पट्टी में तीन सप्ताह पहले सैनिक कार्रवाई शुरू हुई थी. सूत्रों के मुताबिक़ उम्मीद है कि इसराइल के शीर्ष अधिकारी बैठक में संघर्षविराम को मंज़ूरी दे देंगे. इसके बाद इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों का ये भी कहना है कि संघर्षविराम समझौते में हमास को शामिल नहीं किया गया है. ये स्पष्ट नहीं है कि ऐसे संघर्षविराम पर हमास की क्या प्रतिक्रिया होगी. हालाँकि हमास पहले कई बार कह चुका है कि जब तक उसकी मांगें नहीं मानी जाती, वह ऐसे समझौते पर ध्यान नहीं देगा. कार्रवाई संघर्षविराम पर विचार-विमर्श के बीच इसराइल ने ग़ज़ा पर कार्रवाई जारी रखी है. शनिवार को इसराइल ने ग़ज़ा पर 50 से ज़्यादा हवाई हमले किए.
दूसरी ओर हमास की ओर से इसराइल पर रॉकेट हमले भी जारी हैं. 27 दिसंबर से शुरू हुई कार्रवाई में अभी तक क़रीब 1200 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. सैनिक कार्रवाई के दौरान 13 इसराइली भी मारे गए हैं, जिनमें 10 सैनिक हैं. इसराइली सूत्रों ने बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के संपादक जेरेमी बॉवेन को बताया है कि प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ठीक उसी समय संघर्ष विराम की घोषणा करेंगे, जिस समय सैनिक कार्रवाई शुरू हुई थी. सूत्रों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ये कहेंगे कि इसराइल पर रॉकेट हमलों पर रोक लगाने में सफलता मिली है. लेकिन रॉकेट हमले जारी रहने की स्थिति में इसराइल इसका जवाब देगा. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इसराइली टैंक के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई है. जिनकी उम्र पाँच और सात साल की है. ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के प्रमुख जॉन गिंग ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि ग़ज़ा में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. इसराइली विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि वह इस घटना के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल में युद्धविराम पर वोट17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा पर अमरीका-इसराइल में समझौता16 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भीषण संघर्ष, बातचीत जारी15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: युद्धविराम पर ठोस प्रगति नहीं15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बस अब रुक जाओः बान की मून14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली कार्रवाई के बीच मून की अपील13 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||