|
मैक्केन के पक्ष में अपील करेंगे बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन को चुनने की अपील करेंगे. वो ये अपील रिपब्लिकन पार्टी के मिनेसोटा में आयोजित पार्टी सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बहुत से पार्टी कार्यकर्ता इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति बुश पार्टी के सम्मेलन में मौजूद नहीं रहेंगे. दरअसल रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन राष्ट्रपति बुश से थोड़ा दूरी बनाना चाहते हैं. समुद्री तूफ़ान गुस्ताव के कारण पहले इस सम्मेलन को सीमित कर दिया था लेकिन उसका ख़तरा टल जाने के बाद इसमें व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन सम्मेलन में चर्चा का विषय रहेंगी. चर्चा में सारा पेलिन अमरीका के अलास्का प्रांत की गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन ने माना है कि उनकी 17 साल की बेटी गर्भवती हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ब्रिस्टल इस बच्चे को जन्म देंगी और बच्चे के पिता से शादी भी करेंगीं. सारा पेलिन सामाजिक रुढ़िवादी हैं और उन्होंने गर्भपात का विरोध किया है. पाँच बच्चों की माँ सारा पेलिन को हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने अपना रनिंग मेट घोषित किया था. ये ख़बर ऐसे समय में आई है जब रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन में मैक्केन और पेलिन की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप से स्वीकार किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. जॉन मैक्केन और सारा पेलिन ने इस मामले को उनकी बेटी और उनके मित्र का निजी मामला बताया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सारा पेलिन की बेटी गर्भवती02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बारिश के साथ तूफ़ान अमरीका पहुँचा01 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बुश आपदा प्रबंधन की देखरेख करेंगे31 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ 28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||