|
युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया ने कहा है कि रूसी लड़ाकू विमानों ने देश के अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और सैन्य ठिकानों को अपने ताज़ा हमलों का निशाना बनाया है. जॉर्जिया के रक्षा विभाग के मुताबिक देश की राजधानी तिब्लिसी के बाहरी हिस्से में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और सैनिक ठिकानों पर रूसी विमानों ने बम बरसाए हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने जॉर्जिया के इस आरोप को ग़लत सूचना बताते हुए इसे ख़ारिज किया है. हालांकि रूस ने स्वीकार किया है कि उनके लड़ाकू जहाज़ों ने जॉर्जिया के एक जहाज़ को नष्ट कर दिया है क्योंकि उनके मुताबिक इस बेड़े से उनपर हमले किए जा रहे थे. रूस ने यह भी कहा है कि युद्ध जारी है. हालांकि जॉर्जिया संघर्ष विराम की घोषणा कर चुका है और रूस से बातचीत की पेशकश कर रहा है. रूस से स्पष्ट कहा है कि किसी भी तरह का संघर्षविराम अब तभी संभव होगा जब जॉर्जिया पूरी तरह से दक्षिणी ओसेतिया से बाहर निकल जाए. ग़ौरतलब है कि जॉर्जिया के दक्षिणी ओसेतिया प्रांत में पिछले तीन दिनों से रूस की सैनिक कार्यवाही चल रही है. पहले जॉर्जिया ने दक्षिणी ओसेतिया पर हमला किया जिसके बाद रूस ने अपनी सैनिक कार्यवाही शुरू कर दी. इस दौरान सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं. गंभीर संकट
उधर मध्य जॉर्जिया के गोरी इलाके से सैकड़ों की तादाद में कारों में भरकर आम नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. वहाँ मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक हमले के डर से लोगों के पलायन के कारण बहुत तकलीफ़देह स्थिति पैदा हो गई है. लोगों को डर है कि रात तक रूसी सैनिक शहर में प्रवेश कर जाएंगे इसलिए उससे पहले ही आम लोग शहर छोड़ देना चाहते हैं. रविवार को जॉर्जिया ने कहा था कि उसके सैनिक इलाक़े से हट गए हैं और राजधानी त्सख़्निवाली पर रूसी सेना का क़ब्ज़ा है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति मेदवदेव ने आदेश दिया है कि दक्षिण ओसेतिया में जॉर्जिया की सेना ने जो कथित तौर पर ज़्यादतियाँ की हैं, उसके सुबूत इकट्ठा किए जाएँ. उन्होंने लोगों को जलाए जाने, गला काटे जाने और लोगों को टैंक तले कुचले जाने की बात की है.
पहले ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि काला सागर के पास जॉर्जिया के बंदरगाहों की नाकाबंदी करने के लिए रूसी युद्धपोतों को तैनात किया जा रहा है. यूक्रेन ने चेतावनी दी थी कि वो रूसी युद्धपोत को काला सागर के पास बने अड्डे पर वापस नहीं आने देगा. यूक्रेन की एक बंदरगाह को यूक्रेन और रूसी नौसेना अड्डे के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जेफ़री ने कहा है कि रूस के इस ख़तरनाक क़दम की अमरीका आलोचना करता है. बीजिंग ओलंपिक में राष्ट्रपति बुश के साथ दौरा कर रहे जेम्स जेफ़री ने कहा कि अगर रूस का अभियान जारी रहा तो इससे रूस-अमरीका संबंधों पर दूरगामी असर पड़ेगा. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि इस बात के आसार कम ही हैं कि दक्षिण ओसेतिया जॉर्जिया के साथ दोबारा मिल जाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्जिया संकट पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना दक्षिण ओसेतिया पर भीषण हवाई हमले09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना बुश ने जॉर्जिया की क्रांति को सराहा 10 मई, 2005 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना जॉर्जिया में ऊर्जा संकट गहराया27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पुतिन की जॉर्जिया पर तीखी प्रतिक्रिया 01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||