|
पुतिन की जॉर्जिया पर तीखी प्रतिक्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जॉर्जिया में चार रूसी सैन्य अधिकारियों को जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राष्ट्रपति पुतिन ने इसे 'आतंकवादी और बंधक बनाने की कार्रवाई' बताया. उन्होंने यह बात सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कही. उनका कहना था कि जॉर्जिया रूस को विदेशी प्रायोजकों की मदद से भड़काने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने वहाँ के नेताओं की तुलना स्टालिन से की. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रूस का अपने पड़ोसी देश जॉर्जिया के साथ यह अब तक का सबसे गंभीर विवाद है. सार्वजनिक रूप से दिए अपने वक्तव्य में पुतिन ने इन गिरफ़्तारियों को स्टालिन के वक्त होनेवाली गिरफ़्तारियों जैसा बताया. उन्होंने टीवी पर कहा,'' वे रूस को भड़काने के लिए जले पर नमक छिड़कना चाहते हैं. वे समझते हैं कि विदेशी प्रायोजकों की छत्र छाया में वे सुरक्षित हैं. क्या हकीकत में ऐसा है?'' उन्होंने इन गिरफ़्तारियों की आलोचना की और इसे 'आतंकवादी' कार्रवाई बताया. विवाद दरअसल बुधवार को चार रूसी अधिकारियों को जॉर्जिया ने हिरासत में ले लिया था और शुक्रवार को उन पर जासूसी के आरोप लगा कर दो महीने तक बंद रखने के आदेश दे दिए थे. रूस ने जॉर्जिया से अपने से राजदूत और कुछ अन्य स्टाफ को वापस बुला लिया है. शनिवार को रूस ने घोषणा कर दी कि वह जॉर्जिया से अपनी सेना हटाने के कार्यक्रम को स्थगित कर रहा है. ग़ौरतलब है कि 2008 के अंत तक सेनाओं की वापसी हो जानी चाहिए. जॉर्जिया के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश रूस से उम्मीद करता है कि वह सेना वापसी के समझौते का सम्मान करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस जॉर्जिया के लोगों को धमका रहा है. इधर रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जॉर्जिया पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हाल में रूस और जॉर्जिया के संबंध खराब हुए हैं क्योंकि जॉर्जिया ने पश्चिमी सैन्य संगठन नेटो के साथ नज़दीकी रिश्ते रखने का फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने जॉर्जिया की क्रांति को सराहा 10 मई, 2005 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूसी राष्ट्रपति का अफ्रीका दौरा शुरु05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-पुतिन में सहमति नहीं बनी15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमास चरमपंथी संगठन नहीं:पुतिन09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस ने पाइपलाइन बनाने की पेशकश की16 जून, 2006 | पहला पन्ना पुतिन घटती जनसंख्या पर चिंतित10 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||