|
जॉर्जिया ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साक्शविली ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसने जॉर्जिया की गैस पाइपलाइनों को विस्फोट का निशाना बनाया है जिससे देश को मिलने वाली गैस की आपूर्ति बंद हो गई है. जॉर्जिया की एक-चौथाई बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. राष्ट्रपति साक्शविली का कहना था कि रूस से जॉर्जिया को आने वाली एक बड़े बिजली के तार को तड़के उड़ा दिया गया. उनका कहना था कि दो गैस पाइपलाइनों में भी एक साथ धमाके हुए. लेकिन रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में राष्ट्रपति साक्शविली के बयान को एक तरह की मूर्छा में की गई बयानबाज़ी कहा है. रूस ने ऐसे संकेत देने के प्रयास किए हैं कि ये धमाके रूस विरोधी विद्रोहियों ने किए हैं. रूस में अधिकारियों ने विस्फोटक पाए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने कहा है कि जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. उधर राष्ट्रपति साक्शविली ने बीबीसी के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि रूस जॉर्जिया से होकर ग़ुज़रने वाली पाइपलाईनों का नियंत्रण चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्पष्ट हो गया है कि रूस भरोसे के लायक नहीं और राजनीतिक सौदेबाज़ी मे विश्वास रखता है. लेकिन उन्होंने इन घटनाओं में रूस का हाथ होने के कोई सीधे प्रमाण नहीं दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें निष्पक्ष चुनाव प्राथमिकता: बुर्दनाद्ज़े24 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना अलोकप्रिय होते गए शेवर्दनाद्ज़े22 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना जॉर्जिया के राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े का इस्तीफ़ा23 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े की नई पेशकश23 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना सवाल जवाब: जॉर्जिया संकट23 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||