|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े का इस्तीफ़ा
जॉर्जिया के राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े ने इस्तीफ़ा दे दिया है. नए चुनाव होने तक संसद की स्पीकर नीनो बुर्दनाद्ज़े राष्ट्रपति पद संभालेंगी. अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने अंतरिम राष्ट्रपति नीनो बुर्दनाद्ज़े से फ़ोन पर बात कर अपना समर्थन दिया है लेकिन उम्मीद जताई है वे जॉर्जिया के संविधान के अनुसार काम करेंगी. इससे पहले जॉर्जिया के विपक्षी दलों ने संसद भवन पर क़ब्ज़ा कर लिया था. उनका कहना था कि दो नवंबर को हुए संसदीय चुनावों में अधिकारियों ने धाँधली की. संसद भवन के बाहर एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े के इस्तीफ़े की ख़बर का ज़ोरदार स्वागत किया गया.
हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने तालियाँ बजाईं और पटाख़े छोड़े गए. इस ऐलान से पहले विपक्षी नेता मीखाइल साकाशविली ने शेवर्दनाद्ज़े को पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. इस बारे में रूस के विदेश मंत्री इगोर इवानोफ़ मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि एक मुख्य बात यह थी कि सेना ने राष्ट्रपति से अपना समर्थन वापस ले लिया था. अधिक से अधिक सैनिक यह स्पष्ट करने लगे थे कि वे विपक्ष के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||