|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया में आपातकाल की घोषणा
जॉर्जिया में राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर एक विपक्षी नेता नीनो बुर्झनाद्ज़े ने ख़ुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े का तख़्ता पलटने की कोशिश किए जाने के मद्देनज़र आपातकाल की घोषणा की गई है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को विपक्षी समर्थकों ने राजधानी तिब्लिसी में संसद पर धावा बोल दिया. मुख्य विपक्षी दल के नेता मिखाइल साक्शविली ने संसद की बैठक शुरू होने के समय अपने समर्थकों के साथ वहाँ धावा बोला. वे शेवर्दनाद्ज़े से इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. उस वक़्त शेवर्दनाद्ज़े इसी महीने हुए चुनावों के बाद बनी नई संसद को संबोधित कर रहे थे. उनके अंगरक्षकों ने उन्हें संसद से बाहर निकाला. राष्ट्रपति भवन केबयान में कहा गया कि रक्षा और गृह मंत्रालय के ऊपर आपातकालीन व्यवस्थाओं को लागू करने की ज़िम्मेदारी है. 'अंतरिम राष्ट्रपति'
शेवर्दनाद्ज़े ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस्तीफ़ा देने से साफ इनकार किया है. इस बीच आपालकाल की घोषणा के तुरंत बाद विपक्ष की एक नेता नीनो बुर्झनाद्ज़े ने ख़ुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि संसद की अध्यक्ष होने के नाते वह संवैधानिक व्यवस्थाओं के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यभार संभाल रहे हैं. संसद भवन से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार जॉर्जिया की सरकार पूरी तरह बेअसर हो चुकी है. अभी तक देश की सेना के किसी हस्तक्षेप के संकेत नहीं हैं. जॉर्जिया में पिछले महीने के संसदीय चुनावों के बाद से ही राजनीतिक दलों में बेचैनी देखी जा रही थी. चुनावों में धांधली के विपक्ष के आरोपों का अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने भी समर्थन किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||