|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया में कूटनीतिक कोशिशें जारी
जॉर्जिया में पैदा हुए राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयास हो रहे हैं. अमरीका ने जॉर्जिया में विपक्षी दलो और राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े से अनुरोध किया है कि वे बातचीत से इस संकट का हल निकालें. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान और अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े से बात की है और उन्हें इस स्थिति का कोई संवैधानिक हल खोजने को कहा है. उधर स्थिति को सुलझाने के लिए रुसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के प्रतिनिधि रूसी विदेश मंत्री इगोर इवानोफ़ जॉर्जिया में हैं. ताज़ी घटना इस बीच वहाँ के नैश्नल मुवमेंट के नेता मिखाइल साक्षविली ने अपने समर्थकों से कहा कि वे आंतरिक मंत्रालय को चारों ओर से घेर लें.
उन्होंने कहा कि सरकार की राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ फ़ौज का इस्तेमाल करना चाहते हैं. जॉर्जिया के सेना प्रमुख डेविड तेवज़ाड्ज़ ने बयान जारी किया है," ऐसा कोई भी क़दम नहीं उठाया जाएगा जिससे ख़ून खराबा को बढ़ावा मिले." इस बीच वहाँ की संसद के अध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्रपति और विपक्ष के बाद फिर से नए सिरे से बातचीत होनी चाहिए. आपातकाल की घोषणा रूसी विदेश मंत्री इगोर इवानोफ़ ने सरकार और विपक्ष से अपील की कि क़ानून व्यवस्था कायम रखते हुए समस्या का समाधान किया जाए. रूसी सरकार कह चकी है कि जॉर्जिया में स्थित उसके सैनिक इस स्थिति में दख़ल नहीं देंगे.
जॉर्जिया में राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े और विपक्ष में टकराव की स्थिति पैदा हो जाने के बाद राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी. राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े का तख़्ता पलटने की कोशिश किए जाने के मद्देनज़र आपातकाल की घोषणा की गई है. दूसरी ओर विपक्षी नेता नीनो बुर्झनाद्ज़े ने ख़ुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. विपक्ष के हज़ारों समर्थक संसद में दाख़िल हो गए थे और उन्होंने संसद को घेर रखा है. उन्होंने राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े के ख़िलाफ़ चुनाव में धाँधली करने का आरोप लगाया है और कई हफ़्तों से उनके इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं. दूसरी ओर 'कॉनफ़ेड्रेशन ऑफ़ इंडीपेंडेंट स्टेट्स' के वर्तमान अध्यक्ष यूक्रेन के राष्ट्रपति लेओनिद कुचमा ने जॉर्जिया के विपक्ष की कार्रवाई की निंदा की है. उनका कहना था कि किसी भी लोकतंत्र में संविधान के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सत्ता हथियाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता. राष्ट्रपति शेवर्दनाद्ज़े ने कहा है कि वे इस्तीफ़ा नहीं देंगे और चेतावनी दी है कि जॉर्जिया की सेना प्रशासन संभालने के लिए तैयार है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||