|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निष्पक्ष चुनाव प्राथमिकता: बुर्दनाद्ज़े
जॉर्जिया में अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संसद की अध्यक्ष नीना बुर्दनाद्ज़े ने कहा है कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है. बुर्दनाद्ज़े ने टेलीविज़न पर देश के नाम अपने संदेश में लोगों से शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीक़े से सत्ता के हस्तांतरण का स्वागत करते हुए लोगों से काम पर लौटने को कहा. बुर्दनाद्ज़े ने कहा कि देश की विदेश नीति में नेटो और यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने का लक्ष्य बना रहेगा. देश में शुनिवार को शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रमों का पटाक्षेप उस समय हुआ जब राष्ट्रपति एडुवर्ड शेवर्दनाद्ज़े ने रविवार शाम अपने त्यागपत्र की घोषणा की. विपक्षी दलों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर क़ब्ज़ा कर लिया था. बाद में रूस के विदेश मंत्री इगोर इवानोफ़ से बातचीत के बाद शेवर्दनाद्ज़े ने त्यागपत्र की घोषणा की. उन्होंने शेवर्दनाद्ज़े को सत्ता से हटाने की मुहिम में सेना के समर्थन का आभार जताया. सेना में विद्रोह की आशंका और विपक्ष को समर्थन देने की उनकी घोषणा के बाद ही शेवर्दनाद्ज़े ने पद छोड़ने का फ़ैसला किया और कहा कि वे हिंसा को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं. शेवर्दनाद्ज़े की इस घोषणा के बाद जॉर्जिया में रात भर उत्सव जैसा माहौल रहा. सफलता अपने संदेश में बुर्दनाद्ज़े ने कहा, "हमने बिना ख़ून-ख़राबे के अपने देश में हाल के सबसे बड़े संकट से निजात पाने में सफलता हासिल की है." विपक्ष की नेता और संसद की अध्यक्ष रहीं बुर्दनाद्ज़े ने शेवर्दनाद्ज़े के ख़िलाफ़ मुहिम की अगुआई की. विपक्ष का आरोप था कि दो नवंबर को हुए संसद के चुनाव में जमकर धाँधली की गई.
विपक्ष देश की आर्थिक बदहाली और बढ़ते भ्रष्टाचार के लिए भी शेवर्दनाद्ज़े को ज़िम्मेदार ठहरा रहा था. थकी लेकिन ख़ुश नज़र आ रही बुर्दनाद्ज़े ने कहा कि अब देश में आम जनजीवन बहाल करने की ज़रूरत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे संविधान के अनुसार 45 दिनों के अंदर चुनाव होने तक राष्ट्रपति पद का निर्वाह करेंगी. आंदोलन समाप्त करने की घोषणा करते हुए बुर्दनाद्ज़े ने कहा कि अब देश को अपने पड़ोसियों ख़ासकर रूस के साथ रिश्ते मज़बूत करने के लिए काम करना होगा. अमरीका ने जॉर्जिया में नई सरकार का स्वागत किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि संविधान के अनुसार ही कामकाज होने चाहिए. एक बयान जारी करके विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा कि अमरीका नीना बुर्दनाद्ज़े के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि अमरीका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय नई सरकार को अपना समर्थन देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले संसदीय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||