|
जॉर्जिया में ऊर्जा संकट गहराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साक्शविली देश में ऊर्जा संकट को देखते हुए स्विटज़रलैंड में हो रहे विश्व आर्थिक मंच की बैठक छोड़कर वापस लौट गए हैं. साक्शविली ने कहा कि देश में गैस का सुरक्षित भंडार नहीं बचा है और बिजली की लगातार आपूर्ति बनाए रखना संभव नहीं रह गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह रूस से गैस की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में धमाके के कारण जॉर्जिया का ऊर्जा संकट गंभीर हो गया है. दूसरी ओर ख़राब मौसम के कारण कई जगह विद्युत आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. देश भर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सिर्फ़ अस्पतालों, बेकरी और जल संयंत्रों को ही बिजली की लगातार आपूर्ति की जा रही है. राजधानी तिब्लिसी में रात का तापमान -10 डिग्री तक गिर गया है, लेकिन अधिकतर घरों में गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. आरोप इस बीच जॉर्जियाई प्रधानमंत्री ज़ुरैब नॉगैडेली ने रूस पर आरोप लगाया है कि रूस के असहयोग के कारण उनका देश एक तरह से ऊर्जा प्रतिबंध का सामना कर रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्यों रूसी गैस कंपनी गैज़प्रोम अज़रबैजान होकर गैस की आपूर्ति नहीं बढ़ा रहा है. उन्होंने एक टेलीविज़न कार्यक्रम में कहा, "गैज़प्रोम या तो यह कहना बंद करे कि वो अज़रबैजान होकर जॉर्जिया को गैस की आपूर्ति बढ़ा रहा है, या फिर सचमुच में गैस की आपूर्ति बढ़ाए." संवाददाताओं के अनुसार जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी में गैस सिलिंडरों के दाम बहुत बढ़ गए हैं. जलावन की लकड़ी की क़ीमत भी काफ़ी बढ़ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्जिया ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सरकार बर्ख़ास्त करने के पक्ष में मतदान10 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस-यूक्रेन में समझौता, नई गैस दरें तय04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना गैस संकट पर यूरोपीय संघ की आपात बैठक04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस से यूरोप को गैस आपूर्ति बहाल हुई03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||