|
रूस-यूक्रेन में समझौता, नई गैस दरें तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच गैस विवाद के मुद्दे पर समझौता हो गया है. माना जा रहा है कि समझौते के तहत रूस से आने वाली गैस को मध्य एशिया से आने वाली सस्ती गैस के साथ मिलाया जाएगा और यूक्रेन 1000 क्यूबिक मीटर गैस 95 डॉलर में खरीदेगा. रूस की सरकारी गैस कंपनी गैज़प्रोम के अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया, "समझौता हो गया है, ये ग़ैजप्रोम के लिए अच्छा है और हम इससे संतुष्ट हैं." उन्होंने कहा कि समझौते के बाद अब यूरोप को सुचारु रूप से गैस सप्लाई हो पाएगी. ये पूरा समझौता रूस और यूक्रेन के बीच एक साझा उपक्रम पर निर्भर करता है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि इस साझा उपक्रम की शक्ल और वित्तीय ढाँचा क्या होगा. गैस विवाद को सुलझाने के लिए यूक्रेन की गैस कंपनी और ग़ैजप्रोम के बीच बातचीत हुई थी. विवाद ये पूरा विवाद तब उठा जब रूस ने यूक्रेन पर यूरोप को भेजे जाने वाली गैस चुराने का आरोप लगाया और यूक्रेन को गैस की क़ीमत चार गुना बढ़ाने की बात कही. यूक्रेन ने इस आरोप को पूरी तरह ग़लत बताया था. यूक्रेन का कहना था कि रूस ने कीमत में चार गुना तक की वृद्धि की जो माँग रखी है वो स्वीकार्य नहीं है. इसके बाद रूस ने रविवार को यूक्रेन को गैस देना बंद कर दिया था. यूक्रेन हर वर्ष 80 अरब घन मीटर गैस का उपभोग करता है जिसमें से 30 प्रतिशत हिस्सा रूस से आता है. यूक्रेन स्वयं जितनी गैस का उत्पादन करता है उससे उसकी केवल एक चौथाई ज़रूरत पूरी हो सकती है. रूस और यूक्रेन के बीच उठे गैस विवाद से यूरोप में भी गैस सप्लाई का संकट खड़ा हो गया था. पश्चिमी यूरोप के कम से कम एक चौथाई देशों को रूस गैस आपूर्ति करता है और इन सभी देशों तक गैस के पाइप यूक्रेन से ही होकर जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस से यूरोप को गैस आपूर्ति बहाल हुई03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस-यूक्रेन विवाद पर अमरीका चिंतित02 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस ने यूक्रेन को गैस आपूर्ति घटाई01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना विवादित गैस पाइप लाइन पर काम शुरू09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को ने सरकार को बर्ख़ास्त किया08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पुतिन ने युशचेन्को से मुलाक़ात की19 मार्च, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को:वित्तीय दुनिया के महारथी23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना विक्टर युशचेन्को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||