|
रूस-यूक्रेन विवाद पर अमरीका चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने रूस के उस फ़ैसले पर चिंता जताई है जिसके तहत उसने गैस की कीमत पर विवाद के कारण यूक्रेन को गैस की आपूर्ति बंद करने का फ़ैसला किया है. अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस के कदम से पूरे क्षेत्र में ऊर्जा से संबंधित असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. अमरीका ने ऊर्जा का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. यूक्रेन अपनी तीस प्रतिशत गैस रूस से आयात करता आया है. विवाद तब उठा जब रूस ने गैस की क़ीमत चार गुना बढ़ाने की बात कही जो यूक्रेन को स्वीकार्य नहीं है. यूरोपीय देशों की चेतावनी उधर फ़्रांस, जर्मनी, इटली और ऑस्ट्रिया ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि यदि पश्चिमी और मध्य यूरोप को रूसी गैस की सप्लाई में बाधा आती तो उनके यूक्रेन के साथ संबंधों पर असर पड़ सकता है. यूरोपीय संघ के कई देशों ने रूस से आने वाली गैस की आपूर्ति घटने की बात कही है. हंग्री ने कहा है कि गैस की आपूर्ति 25 प्रतिशत घटी है. पोलैंड और स्लोवाकिया ने भी इसी तरह की शिकायत की है. उधर यूक्रेन ने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि उसने यूरोपीय देशों के लिए सप्लाई की गई गैस का आशिंक इस्तेमाल भी किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें विवादित गैस पाइप लाइन पर काम शुरू09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को ने सरकार को बर्ख़ास्त किया08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पुतिन ने युशचेन्को से मुलाक़ात की19 मार्च, 2005 | पहला पन्ना युशचेन्को:वित्तीय दुनिया के महारथी23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना विक्टर युशचेन्को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||