BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 अगस्त, 2008 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस-जॉर्जिया संघर्ष से जुड़े अहम सवाल
जॉर्जिया और रूस की भीषण लड़ाई
1992 से ही दक्षिण ओसेतिया पर अलगाववादियों का नियंत्रण रहा है
दक्षिण ओसेतिया का दर्जा क्या है?

पूर्व सोवियत संघ के पतन के बाद दक्षिण ओसेतिया ने 1991-92 में जॉर्जिया से स्वतंत्र होने का ऐलान कर दिया था, हालांकि किसी भी देश ने उसे मान्यता नहीं दी लेकिन तभी से वहाँ अलगाववादियों का नियंत्रण है, जिन्हें रूस का समर्थन हासिल है.

जॉर्जिया के राष्ट्रपति शुरू से ही इस कोशिश में हैं कि दक्षिण ओसेतिया और अबख़ाज़िया दोनों क्षेत्रों पर जॉर्जिया का पूर्ण नियंत्रण हो. यही वजह है कि जॉर्जिया ने वहाँ अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई शुरू कर रखी है. जॉर्जिया अमरीका का सहयोगी देश है.

दक्षिण ओसेतिया क्यों जॉर्जिया से अलग रहना चाहता है?

ओसेतिया के लोग रूसी ज़मीन से जुड़े एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबद्ध हैं जिन्हें 13वीं सदी में मंगोल हमलावरों ने दक्षिण की तरफ खदेड़ दिया था और वे जॉर्जिया की सीमा के नज़दीक जाकर बस गए थे. अब ये दक्षिण ओसेतिया और उत्तरी ओसेतिया स्थित अपने समुदाय के साथ मिलना चाहते हैं, जो कि रूस के अधीन एक स्वायत्त गणराज्य है. जॉर्जियाई लोगों की स्थिति दक्षिण ओसेतिया में अल्पसंख्यक समुदाय की है, यानी वहां की कुल आबादी में एक तिहाई लोग जॉर्जिया के हैं, बाकी दक्षिण ओसेतियाई हैं.

इस विवाद की पृष्ठभूमि क्या है और कैसे भड़का ये ताज़ा विवाद?

2004 में मिखइल साक्शविली के जॉर्जिया के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ये विवाद भड़क उठा. साक्शविली ने दक्षिण ओसेतिया को जॉर्जिया के एक प्रांत के भीतर सीमित स्वयत्तता देने की पेशकश की लेकिन 2006 में दक्षिण ओसेतिया में एक जनमत संग्रह के बाद पूर्ण स्वायत्तता की मांग उठाई गई. इसी साल अप्रैल में नेटो ने जब ये संभावना जताई कि जॉर्जिया को नेटो में शामिल किया जा सकता है, तो रूस को ये बहुत नागवार ग़ुज़रा, क्योंकि रूस पूर्वी यूरोप में नेटो के प्रसार को पसंद नहीं करता. रूस का ये कहना है कि वो दक्षिण ओसेतिया में एक शांतिरक्षक की भूमिका निभा रहा है और क्षेत्र में अपने नागरिकों की सुरक्षा करना उसकी ज़िम्मेदारी है. ग़ौरतलब है कि दक्षिण ओसेतिया की आधे से ज्यादा आबादी के पास रूसी पासपोर्ट है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जॉर्जिया में ऊर्जा संकट गहराया
27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>