BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 07:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन
एड्स जागरूकता मार्च
दुनिया भर में 3.3 करोड़ लोग एचआईवी/एड्स से प्रभावित हैं
एचआईवी और एड्स के पहचाने जाने के 25 वर्षो के बाद मेक्सिको सिटी में इस रोग पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है.

इस आयोजन से पहले जारी किए गए आँकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में एचआईवी/एड्स के साथ जीने वाले लोगों की संख्या में कुछ कमी आई है.

लेकिन कुछ देशों में इसके संक्रमण की दर अब भी बढ़ रही है जहाँ उचित इलाज भी एक मुद्दा है.

दुनिया भर में 3.30 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं.

छह दिनों चलने वाले इस सम्मेलन से पहले एक जागरूकता मार्च, एक फ़ोटो प्रदर्शनी और कुछ दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

बिल क्लिंटन

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेक्सिको में क़रीब 20 हज़ार वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी और अन्य कार्यकर्ता जुटे हैं.

एड्स के ख़िलाफ़ अभियान
दुनिया भर में समय समय पर एड्स के ख़िलाफ़ अभियान चलाए जाते रहते हैं

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी सोमवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.

जबसे एड्स को पहचाना गया है, इससे प्रभावित 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है.

मेक्सिको से बीबीसी के डंकेन केनेडी का कहना है कि रूस, चीन और यहाँ तक कि जर्मनी और ब्रिटेन तक में इसके संक्रमण की दर बढ़ रही है.

अमरीका में हुए जाँच पड़ताल के नए तरीकों से पता चला कि वहाँ क़रीब 30 फ़ीसदी कम संख्या आँकी जा रही थी.

अफ़्रीका में दवा मिलने की स्थिति सुधर रही है लेकिन वहाँ पर्याप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं हैं.

इसके अलावा प्रभावित लोगों के मानवाधिकारों का भी मुद्दा है क्योंकि वो अक्सर इलाज कराने के नाम पर भी डरते हैं.

हमारे संवाददाता का कहना है कि इसका अर्थ यह है कि 17वीं अंतरराष्ट्रीय एचआईवी/एड्स सम्मेलन में बात करने के लिए अनेक मुद्दे हैं.

एचआईवीअमरीका में एचआईवी
अमरीकी एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक पाई गई है.
एड्स का प्रतीक लाल रिबनएचआईवी पर रिपोर्ट
एंटी रेट्रो वायरल दवाओं की आपूर्ति और मांग के बीच की दूरी बढ़ रही है.
एड्सएड्स के बड़े शिकार
एक शोध के मुताबिक पता लगा है कि एड्स के सबसे ज़्यादा शिकार कामगार हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम
26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
ख़तना से एड्स पर अंकुश
13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>