|
मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एचआईवी और एड्स के पहचाने जाने के 25 वर्षो के बाद मेक्सिको सिटी में इस रोग पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है. इस आयोजन से पहले जारी किए गए आँकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में एचआईवी/एड्स के साथ जीने वाले लोगों की संख्या में कुछ कमी आई है. लेकिन कुछ देशों में इसके संक्रमण की दर अब भी बढ़ रही है जहाँ उचित इलाज भी एक मुद्दा है. दुनिया भर में 3.30 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं. छह दिनों चलने वाले इस सम्मेलन से पहले एक जागरूकता मार्च, एक फ़ोटो प्रदर्शनी और कुछ दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. बिल क्लिंटन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेक्सिको में क़रीब 20 हज़ार वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी और अन्य कार्यकर्ता जुटे हैं.
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी सोमवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. जबसे एड्स को पहचाना गया है, इससे प्रभावित 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है. मेक्सिको से बीबीसी के डंकेन केनेडी का कहना है कि रूस, चीन और यहाँ तक कि जर्मनी और ब्रिटेन तक में इसके संक्रमण की दर बढ़ रही है. अमरीका में हुए जाँच पड़ताल के नए तरीकों से पता चला कि वहाँ क़रीब 30 फ़ीसदी कम संख्या आँकी जा रही थी. अफ़्रीका में दवा मिलने की स्थिति सुधर रही है लेकिन वहाँ पर्याप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं हैं. इसके अलावा प्रभावित लोगों के मानवाधिकारों का भी मुद्दा है क्योंकि वो अक्सर इलाज कराने के नाम पर भी डरते हैं. हमारे संवाददाता का कहना है कि इसका अर्थ यह है कि 17वीं अंतरराष्ट्रीय एचआईवी/एड्स सम्मेलन में बात करने के लिए अनेक मुद्दे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें एचआईवी पीड़ितों की संख्या अनुमान से कम20 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना एड्स से लड़ने के लिए पैसे कम26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सिडनी में एचआईवी-एड्स पर सम्मेलन22 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ख़तना से एड्स पर अंकुश13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एशियाई देशों में एड्स की भयावह तस्वीर01 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'एड्स दवाओं की लक्ष्यपूर्ति संभव नहीं'29 जून, 2005 | पहला पन्ना एचआईवी के बारे में चौंकाने वाले तथ्य26 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना युगांडा में कॉन्डोम की कमी से चिंता14 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||