BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 जुलाई, 2008 को 06:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चर्च में दुराचार के लिए पोप ने माँगी माफ़ी
पोप बेनेडिक्ट सोलहवें
अप्रैल में अमरीका यात्रा के दौरान पोप ऐसे ही पीड़ितों से मिले थे और खेद जताया था
रोमन कैथोलिकों ईसाइयों के धर्मगुरु पोप बेनेडिक्ट 16वें ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों से वहाँ चर्च के कुछ पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण के लिए माफ़ी माँगी है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए पोप ने धर्मगुरुओं की एक सभा में यौन शोषण की घटनाओं के लिए शर्मिंदगी ज़ाहिर की और दुराचारियों को क़ानून का सामना करने को कहा.

उन्होंने कहा कि पादरियों का कृत्य लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है जिसने कैथोलिक चर्च को नुक़सान पहुँचाया है.

लेकिन विरोध कर रहे एक समूह ने पोप के भाषण की यह कहकर आलोचना की है कि उन्हें कुछ पीड़ित बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहिए था.

'ब्रोकन राइट्स' समूह ने अपने बयान में कहा है, "माफ़ी काफ़ी नहीं है. पीड़ित सिर्फ़ बोली नहीं, कार्रवाई चाहते हैं."

'ब्रोकन राइट्स' समूह का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में यौनाचार के आरोपों में 107 कैथोलिक पादरियों को सज़ा हुई है. समूह चाहता है कि पोप कुछ पीड़ितों से व्यक्तिगत मुलाक़ात करें.

'ग़लत काम'

बहुत बड़ा विश्वासघात...
 ये कुकृत्य बहुत बड़ा विश्वासघात है जिसकी निःसंदेह निंदा होनी चाहिए. इसके लिए दोषी लोगों को क़ानून के सामने लाना चाहिए
पोप बेनेडिक्ट

इस बात की फ़िलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है कि पोप उन पीड़ितों से मिलने जाएँगे या नहीं.

लेकिन अप्रैल में अमरीका यात्रा के दौरान पोप ऐसे ही पीड़ितों से मिले थे और ऐसी घटनाओं के लिए ख़ेद जताया था.

सिडनी के सेंट मेरी गिरिजाघर में एक प्रार्थन सभा में पोप ने कहा, "पीड़ितों को जो दुख पहुँचा है और जो उन्हें भोगना पड़ा है उसके लिए मैं तहे दिल से शर्मिंदा हूँ."

उन्होंने कहा, "ये कुकृत्य बहुत बड़ा विश्वासघात है जिसकी निःसंदेह निंदा होनी चाहिए. इसके लिए दोषी लोगों को क़ानून के सामने लाना चाहिए."

इस समूह का अनुमान है कि यौनाचार पीड़ितों की संख्या हज़ारों में है.

सिडनी में मौजूद बीबीसी के निक ब्रायंट के मुताबिक़ पीड़ितों ने शिकायत की है कि ऑस्ट्रेलिया की चर्च उन लोगों को मुआवज़ा मिलने में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही है और कुछ मामलों को छिपा रहे हैं.

पोप विश्व युवा दिवस के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं जहाँ दुनिया भर से कैथोलिक युवा पहुँच रहे हैं.

पोपउपभोक्तावाद के ख़िलाफ़
उपभोक्तावादी संस्कृति के ख़िलाफ़ पोप बेनेडिक्ट ने कड़ा बयान दिया है.
पोप'नात्सियों का साया'
पोप बेनेडिक्ट ने नात्सी काल में किशोरावस्था के अपने अनुभव बाँटे.
पोप बेनेडिक्टपोप की बातें...
पोप बेनेडिक्ट ने कहा है कि मानवाधिकारों का धार्मिक आयाम है.
पोपशांति बने रहे
अपने ईस्टर संदेश में पोप ने तिब्बत और इराक़ में शांति की बात कही.
इससे जुड़ी ख़बरें
पोप ने शांति और सदभाव की अपील की
21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'यौनशोषण विवाद से प्रतिष्ठा घटी'
19 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
पोप ने बाल यौन शोषण पर चिंता जताई
17 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
चीन में नए बिशप को मिली मान्यता
21 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>