|
उपभोक्तावादी संस्कृति के ख़िलाफ़ बोले पोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व में बढ़ते उपभोक्तावाद और संसाधनों के बेतहाशा इस्तेमाल के ख़िलाफ़ पोप बेनेडिक्ट ने कड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में पोप ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का ग़लत उपयोग हो रहा है. विश्व युवा दिवस के सिलसिले में पोप सिडनी का दौरा कर रहे हैं जहाँ दुनिया भर से युवा कैथलिक इकट्ठा हो रहे हैं. पोप ने कहा, "लोग लालच, उत्पीड़न कऔर झूठे वादों से तंग आ चुके हैं. आधुनिक समाज में इस बात के संकेत नज़र आ रहे हैं कि कहीं कुछ गड़बड़ ज़रुर है." इस दौरे को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. माना जा रहा है कि पादरियों द्वारा शारीरिक उत्पीड़न के मामले में पोप माफ़ी भी माँग सकते हैं. साहसिक क़दम इससे पहले पोप ने कई नेताओं से बातचीत की. जनजातीय लोगों से हुए अन्याय के लिए माँफी माँगने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के क़दम की भी पोप ने सराहना की. पोप ने कहा कि ये साहसिक क़दम था जिसने दुनिया भर के लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई है. पोप ने नशीले पदार्थों और शराब सेवन से जुड़े मामलों को एक उदाहरण के तौर पर पेश किया. सेक्स और हिंसा को मनोरंजन के रूप में परोसने के लिए उन्होंने टेलीवीज़न और इंटरनेट की आलोचन भी की. उनका कहना था, मैं ख़ुद से पूछता हूँ, अगर आप उन लोगों का सामना करें जो हिंसा और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार होते हैं तो क्या आप समझा सकते हैं कि इस सब को मनोरंजन के तौर पर कैसे पेश किया जा सकता है. 81 वर्षीय पोप ने आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने पर भी ज़ोर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें पोप यौन शोषण के लिए माफ़ी माँगेंगे13 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना पोप ने शांति और सदभाव की अपील की 21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना चंद मिनटों में अरबों डॉलर का नुकसान11 जुलाई, 2008 | कारोबार महँगाई बढ़ने का सिलसिला जारी11 जुलाई, 2008 | कारोबार कच्चे तेल की क़ीमतों में उछाल जारी03 जुलाई, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||