|
पोप ने बाल यौन शोषण पर चिंता जताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप बेनेडिक्ट ने बाल यौन शोषण के मामलों से निपटने में अमरीकी पादरियों के तौर तरीकों की आलोचना की है. अपने पहले आधिकारिक अमरीका दौरे पर गए पोप ने कहा कि इस समस्या से निपटने का पादरियों का तरीका ठीक नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि इन मामलों से वे 'बेहद शर्मिंदा' हुए हैं. पोप ने इसके लिए अमरीकी मूल्यों में आई गिरावट को भी आंशिक तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने ये टिप्पणी हज़ारों अमरीकी पादरियों की मौजूदगी में आयोजित प्रर्थना सभा में की. पोप का कहना था, "बाल सुरक्षा के बारे में क्या बात करें जब मीडिया के ज़रिए इतने सारे घरों में पोर्नोग्राफ़ी और हिंसा देखी जा सकती है?" अमरीकी कैथोलिक पादरियों के संगठन के अध्यक्ष कार्डिनल फ़्रांसिस जॉर्ज ने कहा कि इस तरह के मामलों से चर्च की छवि भी ख़राब होती है. इससे पहले पोप ने अमरीका की यात्रा के दौरान विमान में पत्रकारों से कहा कि बाल यौन शोषण के मामले दोबारा सामने न आएँ, इसके लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे. पोप व्हाइट हाउस भी गए और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से भेंट की. इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में लोगों ने पोप का अभिवादन किया. पिछले तीस वर्षों में किसी पोप की यह पहली व्हाइट हाउस यात्रा थी. अमरीकी चर्च अब तक बाल यौन शोषण के मामलों में दो अरब डॉलर का मुआवजा दे चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईस्टर के मौके पर शांति का संदेश23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मुस्लिम नेताओं को पोप का निमंत्रण30 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना चीन में नए बिशप को मिली मान्यता21 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इस्लामी मूल्यों के प्रवेश पर सचेत रहें'27 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मैडेलीन के माता-पिता पोप से मिले30 मई, 2007 | पहला पन्ना 'पोप की कार' न हो सकी नीलाम15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला'08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||