|
'इराक़ से कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप बेनेडिक्ट ने वेटिकन में दिए अपने ईस्टर संदेश में कहा है कि इराक़ में हुई हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वहाँ हो रही हिंसा से इराक़ बिखर रहा है. वेटिकन के सेंट पीटर्स चौराहे पर जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए पोप ने दुनिया में बढ़ते दुख और संताप पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा,"इराक़ से कुछ भी सकारात्मक निकलकर सामने नहीं आ सका." लेकिन उन्होंने इसराइल और फ़लस्तीनी प्रशासन के बीच संवाद को मध्य-पूर्व में एक आशा का प्रतीक बताया. अफ़्रीका के बारे में पोप ने कहा सूडान के दारफ़ूर क्षेत्र में स्थिति विनाशकारी है.उन्होंने कांगो, सोमालिया और ज़िम्बाब्वे में हो रही हिंसा पर भी अपनी चिंता जताई. इससे पहले पोप बेनेडिक्ट ने रोम में इकट्ठा हुए 10 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ रोम में ईस्टर का त्योहार मनाया. सेंट पीटर्स के बेसिलिका में हुए समारोह में पोप ने श्रद्धालुओं से कहा कि शैतान और मौत से अधिक ताक़तवर प्यार होता है. प्रकाशोत्सव लगभग अँधेरे में नहाए हुए बेसेलिका में पोप ने एक बड़ी सफ़ेद मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की शुरुआत की और उसके बाद इस मोमबत्ती के प्रकाश से हज़ारों मोमबत्तियाँ जलाई गईं. र्यक्रम के दौरान पोप बेनेडिक्ट ने आठ लोगों को दीक्षा दी जिसमें चीन और जापान के लोग भी शामिल थे. बीबीसी के डेविड विले ने रोम से कहा कि इस बार के ईस्टर कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र एशिया और ख़ासकर चीन के कैथोलिक चर्च थे. हालांकि एशिया में कैथोलिकों की गिनती बहुत कम है लेकिन वेटिकन अपने भविष्य के लक्ष्यों में इसे सबसे ऊपर रखता है. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि पोप चीन के कैथोलिक चर्च पर एक संदेश तैयार कर रहे हैं जो अगले कुछ हफ़्तों में प्रकाशित किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विवादों के बावजूद तुर्की जाएँगे पोप16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में पोप की यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप तुर्की में, कड़े सुरक्षा इंतज़ाम28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप तुर्की यात्रा के दौरान मस्जिद में गए30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप ने की मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||