|
'यौनशोषण विवाद से प्रतिष्ठा घटी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोमन कैथिलोक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट (सोलहवें) ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान पादरियों के हाथों बालशोषण का शिकार हुए लोगों के बारे में एक बार फिर बात की है. उन्होंने बालशोषण की वजह से कैथोलिक चर्च को होने वाले नुकसान के बारे में भी बात की. पोप बेनेडिक्ट न्यूयॉर्क के सेंट पैट्रिक्स चर्च में करीब 3,000 कैथोलिक पादरियों और भिक्षु-भिक्षुणियों को एक प्रार्थनासभा में संबोधित कर रहे थे. पोप से साथ न्यूयॉर्क गए बीबीसी के रोम संवाददाता डेविड विली बताते हैं कि डेढ़ सौ साल पुराने इस गिरिजाघर में पूरे अमरीका भर से पादरी पोप बेनेडिक्ट का स्वागत करने आए थे. अपनी बात रखते हुए पोप ने अमरीका में रोमन कैथोलिक चर्च के शुद्धीकरण और यौनशोषण की घटनाओं से हुए घावों को भरने की ज़रूरत पर बल दिया. बाल यौनाचार पोप बेनेडिक्ट ने कहा कि बालशोषण की घटनाओं से लोगों को भारी दुख पहुंचा है और इससे कैथोलिक चर्च की प्रतिष्ठा में कमी आई है. अपनी अमरीका यात्रा के दौरान गुरुवार को पोप बेनेडिक्ट ने हज़ारों ऐसे लोगों से मुलाकात की थी जो बचपन में कैथोलिक पादरियों द्वारा यौनशोषण का शिकार हुए थे. चर्च के आंकड़ों के मुताबिक यौनशोषण के शिकार ऐसे लोगों की संख्या 14,000 के आसपास है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पोप बेनेडिक्ट और विवाद!15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना धर्म में तोड़-मरोड़ न करें: पोप21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना नए पोपः बेनेडिक्ट सोलहवें का जीवन19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पोप ने बाल यौन शोषण पर चिंता जताई17 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||