BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अप्रैल, 2008 को 21:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'यौनशोषण विवाद से प्रतिष्ठा घटी'
पोप बेनेडिक्ट (सोलहवों)
पोप ने कहा यौनाचार की घटनाओं से कैथोलिक चर्च की प्रतिष्ठा में कमी आई है
रोमन कैथिलोक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट (सोलहवें) ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान पादरियों के हाथों बालशोषण का शिकार हुए लोगों के बारे में एक बार फिर बात की है.

उन्होंने बालशोषण की वजह से कैथोलिक चर्च को होने वाले नुकसान के बारे में भी बात की.

पोप बेनेडिक्ट न्यूयॉर्क के सेंट पैट्रिक्स चर्च में करीब 3,000 कैथोलिक पादरियों और भिक्षु-भिक्षुणियों को एक प्रार्थनासभा में संबोधित कर रहे थे.

पोप से साथ न्यूयॉर्क गए बीबीसी के रोम संवाददाता डेविड विली बताते हैं कि डेढ़ सौ साल पुराने इस गिरिजाघर में पूरे अमरीका भर से पादरी पोप बेनेडिक्ट का स्वागत करने आए थे.

अपनी बात रखते हुए पोप ने अमरीका में रोमन कैथोलिक चर्च के शुद्धीकरण और यौनशोषण की घटनाओं से हुए घावों को भरने की ज़रूरत पर बल दिया.

बाल यौनाचार

पोप बेनेडिक्ट ने कहा कि बालशोषण की घटनाओं से लोगों को भारी दुख पहुंचा है और इससे कैथोलिक चर्च की प्रतिष्ठा में कमी आई है.

अपनी अमरीका यात्रा के दौरान गुरुवार को पोप बेनेडिक्ट ने हज़ारों ऐसे लोगों से मुलाकात की थी जो बचपन में कैथोलिक पादरियों द्वारा यौनशोषण का शिकार हुए थे.

चर्च के आंकड़ों के मुताबिक यौनशोषण के शिकार ऐसे लोगों की संख्या 14,000 के आसपास है.

पोप बेनेडिक्टमैडेलीन के लिए
पुर्तगाल से ग़ायब हुई चार वर्षीय बच्ची मैडेलीन के माता-पिता पोप से मिले.
पोपबयान का विवाद?
पोप ने इस्लाम के बारे में क्या बयान और किस संदर्भ में दिया...
इससे जुड़ी ख़बरें
पोप बेनेडिक्ट और विवाद!
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
धर्म में तोड़-मरोड़ न करें: पोप
21 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
पोप ने बाल यौन शोषण पर चिंता जताई
17 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>