BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 मई, 2008 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशिया में बिकने वाला सबसे बड़ा हीरा...
हीरा
क्रिस्टी इंटरनेशनल अब तक इस तरह के तीन और हीरे नीलाम कर चुकी है

एशिया में बेचा जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा हीरा हांगकांग में नीलाम किया गया. 25.41 करोड़ रुपए में बिकने वाला हीरा 101.27 कैरेट का है.

हीरे की नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टी के अनुसार ये हीरा पिछले 18 सालों में बिकने वाला सबसे बड़ा रंगहीन हीरा है.

क्रिस्टी के मुताबिक वो अब तक सौ कैरेट से ज़्यादा के चार हीरे नीलाम कर चुकी है. हांगकांग में नीलाम हुआ ये हीरा एक ताज पर जड़ा हुआ है.

क्रिस्टी के मुताबिक उसकी ये अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है.

किसी टेबल टेनिस की गेंद के आकार के बराबर के इस हीरे को 460 कैरेट के हीरे के एक बड़े से टुकड़े से तराशकर तैयार किया गया है.

इस हीरे के 92 कोर हैं. किसी भी हीरे की कीमत उसके कोरों से ही तय होती है. जिस हीरे के जितने ज़्यादा कोर होंगे उसकी कीमत उतनी ज़्यादा होगी.

हांगकांग में खलबली

 इस हीरे ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस हीरे के आकार और इसकी कीमत ने सबको आश्चर्यचकित कर रखा था
निदेशक फ़्रेंकोइस कुरिएल

हांगकांग में क्रिस्टी ने तकरीबन 250 करोड़ रुपए के ज़ेवरातों की नीलामी की है. इसी में ये हीरा भी शामिल है.

क्रिस्टी ने इस हीरे को नीलाम करने वाले शख़्स का नाम तो नहीं बताया लेकिन ये ज़रूर बताया कि नीलामी के दौरान टेलीफ़ोन पर बोली लगाकर हांगकांग के एक अज्ञात शख़्स ने इसे खरीदा है.

इस हीरे ने पूरे हांगकांग में खलबली मचा रखी थी. अब इस हीरे के मालिक को हीरे का नाम रखने का अधिकार होगा.

क्रिस्टी इंटरनेशनल के निदेशक फ़्रेंकोइस कुरिएल ने बताया कि रंगहीन हीरों की श्रेणी में बिकने वाला ये अब तक का सबसे महँगा हीरा है.

फ़्रेंकोइस कुरिएल का कहना था, "इस हीरे ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस हीरे के आकार और इसकी कीमत ने सबको आश्चर्यचकित कर रखा था."

फ़्रेंकोइस कुरिएल ने बताया कि नीलामी के दौरान पूरे हॉल का माहौल बेहद रोमांचक था.

ये हीरा दक्षिण अफ़्रीका की खान 'प्रीमियर माइन' में से निकाला गया है. ये खदान दक्षिण अफ़्रीका की सबसे बड़ी हीरा खदान है.

इसी खदान में से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 'कलिनन' भी खोदकर निकाला गया था.

सबसे महंगा हीरा हीरा कब कहे...
हाँगकाँग में नीले रंग के हीरे ने ऊँची क़ीमत के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.
कोहिनूर हीराकोहिनूर हीरा कहाँ है?
ये तो सभी जानते हैं कि कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के पास है लेकिन यह रखा कहाँ है...
भुट्टो ने माँगा कोहिनूर
पाकिस्तान ने ब्रिटेन को चिट्ठी लिखकर कोहिनूर हीरा वापस माँगा था.
रेड क्रास का नया प्रतीकरेड क्रास का नया प्रतीक
रेड क्रॉस और रेड क्रेसेंट के एंबुलेंसों और राहतकर्मियों के लिए नया प्रतीक चुना गया.
बिक नहीं पाया सबसे बड़ा हीराबिक नहीं पाया हीरा
बिक्री के लिए उपलब्ध दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बिक नहीं पाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कूड़ेदान में हीरों की तलाश
23 दिसंबर, 2003 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>