|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिक नहीं पाया सबसे बड़ा हीरा
बिक्री के लिए उपलब्ध दुनिया का सबसे बड़ा हीरा नहीं बिक पाया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बिक्री के लिए उपलब्ध अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. 103 कैरेट का ये हीरा इसलिए नहीं बिक पाया क्योंकि कोई भी इसके लिए निर्धारित न्यूनतम क़ीमत 85 लाख डॉलर यानी लगभग 42 करोड़ रुपए नहीं दे पाया. इस हीरे के लिए लोगों ने क़रीब 37 करोड़ तक की बोली तो लगाई लेकिन इसके आगे वे नहीं जा पाए. 1995 में हुई नीलामी के दौरान इससे थोड़ा छोटा हीरा 'स्टार ऑफ द सीज़न' 16.5 करोड़ डॉलर में बिका था. इस हीरे को तराशने में दक्षिण अफ़्रीका और अमरीका के कारीगरो को 18 महीने लग गए थे. गुरुवार को इसे स्विटज़रलैंड में नीलामी के लिए रखा गया था. नीलामी आयोजित करने वाली प्रसिद्ध कंपनी सथबीस ने इस हीरे की नीलामी आयोजित की थी और इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी. इस नीलामी में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 100 कैरेट से अधिक के केवल तीन हीरों की नीलामी अब तक हुई है और ऐसी अफ़वाह है कि इनमें से एक हीरा अगूँठी में पहना जा रहा है. इस हीरे का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है और इसके नाम का अधिकार भी इसको ख़रीदने वाले को दिया जा रहा है. हालांकि सथबीस के अधिकारियों ने हीरे की नीलामी के पहले उम्मीद जताई थी कि आर्थिक मंदी का असर इस हीरे की बिक्री पर नहीं पड़ेगा और कोई न कोई व्यक्ति इसको ख़रीदने के लिए आगे आएगा. दूसरी ओर बुधवार को नीलामी आयोजित करने वाली एक अन्य प्रमुख कंपनी क्रिस्टीज़ ने अब तक के सबसे बड़े 'नीलम' को बेचा. यह 'नीलम' ढाई करोड़ डॉलर में बिका था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||