|
हीरे की नीलामी रिकॉर्डतोड़ दाम पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाँगकाँग में हीरे की अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई गई. नीले रंग का चमकदार ये हीरा रिकॉर्ड 79.8 करोड़ डॉलर यानी लगभग 32 अरब रुपए में बिका. लंदन के मौसेफ़ ज्वैलर्स ने सोमवार को हाँगकाँग के सॉथबी में आयोजित नीलामी में हीरों का कारोबार करने वाली एक निजी एशियाई कंपनी से यह हीरा खरीदा. सिर्फ़ आठ मिनट में ही 6.04 कैरेट के इस हीरे की बोली अरबों में पुहँच गई और हीरा बिक गया. इस हीरे की बोली प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई गई. बहुमूल्य रत्न ये चमकदार नीला हीरा 13.2 करोड़ डॉलर प्रति कैरेट के हिसाब से बिका जबकि इससे पहले सबसे महंगे बिकने वाले हीरे की कीमत 9.26 लाख डॉलर प्रति कैरेट रही थी. हीरे की सबसे मंहगी बोली का रिकॉर्ड बीस साल पुराना है. तब न्यूयॉर्क में लाल रंग का हीरा नीलाम हुआ था. सॉथबी में ज्वैलरी एशिया के क्वेक चिन यो ने कहा, "नीलामी की ये प्रक्रिया वास्तव में बहुत तेज़ और तनाव भरे माहौल में होती है. ऐसा नहीं है कि आप बाज़ार गए और एक चीज़ ख़रीद ली." उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत रत्न को देखकर लगता है कि जैसे हीरा कुछ गा रहा हो. इसे बेहतरीन तरीके से तराशा गया है. गौरतलब है कि यूरोप, अमरीका और एशिया में रंगीन हीरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस प्रकार के नीले हीरे दक्षिण अफ्रीका की मशहूर हीरे की खानों में पाए जाते हैं. हाँगकाँग में हुई इस नीलामी के दौरान विभिन्न रत्नों की 408 करोड़ डॉलर की बोली लगाई गई. | इससे जुड़ी ख़बरें हीरे चर गई गाय, तलाशी गोबर की20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा हीरों के धंधे में'17 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना बुश का नया हथियार- हीरा26 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना अस्थियों से बनेंगे यादगार हीरे 22 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना हीरे की चमक कम हुई16 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना 'ख़ूनी' हीरों पर रोक लगेगी06 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना क्रॉस और क्रीसेंट के बाद क्रिस्टल08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ईमानदारी की क़ीमत सौ डॉलर!09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||