|
मशाल यात्रा के दौरान जापान में झड़पें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के बीस देशों में पहुँच रही ओलंपिक मशाल अपनी यात्रा के अगले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच जापान के नागानो शहर की सड़कों से ले जाई गई है. वहाँ कई जगह पर प्रदर्शन हुए हैं और कुछ जगह प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें भी हुई हैं. मशाल की यात्रा के दौरान अत्यधिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए थे और चीन समर्थक, तिब्बती प्रदर्शनकारी और जापानी राष्ट्रवादी सभी उस भीड़ में शामिल थे जो नागानो शहरों की सड़कों के आसपास मौजूद थी. दो लोग गिरफ़्तार कड़ी सुरक्षा के बावजूद जापान में कुछ जगह प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं. हालाँकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर नहीं है. एक जगह पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने मशाल ले जा रहे एक व्यक्ति पर कोई चीज़ फेंकी. एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मशाल के रास्ते से तब हटाया जब उसने मशाल छीनने की कोशिश की. अब तक वहाँ दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. कुछ तिब्बत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तिब्बत के झंडे फहराए और अपना विरोध दर्ज कराया.
प्रशासन ने मशाल के रास्ते पर लगभग 3000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया था. पहले इस यात्रा को एक बौद्ध मंदिर से शुरु होना था लेकिन बाद में ये यात्रा एक पार्किग लॉट से शुरु हुई क्योंकि कुछ लोगों ने तिब्बत में चीन की सरकार के हाल में सख़्ती बरतने पर एतराज़ जताया. अगले कुछ दिनों में ओलंपिक मशाल दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और वियतनाम पहुँचेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा व्यवस्था पर बौद्ध धर्मगुरु की चिंता25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ओलंपिक मशाल विरोधियों को चेतावनी20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'राजनीति से अलग रहे खेल की मशाल'10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ओलंपिक रिले बिना बाधा के संपन्न17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मशाल दौड़ के लिए दिल्ली में कड़ी सुरक्षा17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ओलंपिक मशाल भारत पहुँची16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||