BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 03:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मशाल यात्रा के दौरान जापान में झड़पें
जापान के नागानो शहर में सुरक्षा के बीच मशाल
अगले कुछ दिनों में ओलंपिक मशाल दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और वियतनाम पहुँचेगी
दुनिया के बीस देशों में पहुँच रही ओलंपिक मशाल अपनी यात्रा के अगले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच जापान के नागानो शहर की सड़कों से ले जाई गई है. वहाँ कई जगह पर प्रदर्शन हुए हैं और कुछ जगह प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें भी हुई हैं.

मशाल की यात्रा के दौरान अत्यधिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए थे और चीन समर्थक, तिब्बती प्रदर्शनकारी और जापानी राष्ट्रवादी सभी उस भीड़ में शामिल थे जो नागानो शहरों की सड़कों के आसपास मौजूद थी.

दो लोग गिरफ़्तार

कड़ी सुरक्षा के बावजूद जापान में कुछ जगह प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं. हालाँकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर नहीं है.

एक जगह पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने मशाल ले जा रहे एक व्यक्ति पर कोई चीज़ फेंकी. एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मशाल के रास्ते से तब हटाया जब उसने मशाल छीनने की कोशिश की.

अब तक वहाँ दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

कुछ तिब्बत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तिब्बत के झंडे फहराए और अपना विरोध दर्ज कराया.

जापान में नागानो शहर में मशाल
मशाल यात्रा के दौरान एक व्यक्ति को रास्ते से हटाया गया और हिरासत में लिया गया

प्रशासन ने मशाल के रास्ते पर लगभग 3000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया था.

पहले इस यात्रा को एक बौद्ध मंदिर से शुरु होना था लेकिन बाद में ये यात्रा एक पार्किग लॉट से शुरु हुई क्योंकि कुछ लोगों ने तिब्बत में चीन की सरकार के हाल में सख़्ती बरतने पर एतराज़ जताया.

अगले कुछ दिनों में ओलंपिक मशाल दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और वियतनाम पहुँचेगी.

माउंट एवरेस्टएवरेस्ट पर चीनी पहरा
तिब्बती प्रदर्शनकारियों के डर से चीन ने नेपाल के रास्ते एवरेस्ट की चढ़ाई रोकी
तिब्बती प्रदर्शनकारीतिब्बतियों का मार्च रुका
धर्मशाला से शुरू हुए निर्वासित तिब्बतियों के पैदल मार्च को रोक दिया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओलंपिक मशाल विरोधियों को चेतावनी
20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'राजनीति से अलग रहे खेल की मशाल'
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
ओलंपिक रिले बिना बाधा के संपन्न
17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा
15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ओलंपिक मशाल भारत पहुँची
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>