|
'राजनीति से अलग रहे खेल की मशाल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री साम दोंग रिनपोचे ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि ओलंपिक मशाल को बाधित करना तार्किक नहीं है. बीबीसी संवाददाता पल्लवी जैन से उन्होंने कहा कि वे बीजिंग ओलंपिक की मशाल का विरोध करने वालों के साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा, "ओलंपिक मशाल खेल की मशाल है जबकि हमारी समस्या राजनीतिक है, अगर राजनीतिक समस्या का बदला खेल की मशाल से लेने की कोशिश करें तो वह तार्किक नहीं लगता है." रिनपोचे ने कहा, "जब लोगों की भावनाएँ भड़क जाती हैं तो उन्हें यह अच्छा मौक़ा दिखाई देता है और वे मशाल को रोकने की कोशिश करते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूँ लेकिन यह सही काम नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या उन्हें चीन की तरफ़ से कोई संकेत मिले हैं तो उन्होंने कहा, "चीन की तरफ़ से यही संकेत मिले हैं कि वे ओलंपिक को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन तिब्बत की समस्या का स्थायी रुप से हल करने की इच्छाशक्ति का कोई संकेत हमें आज तक नहीं मिला है." रिनपोचे ने कहा कि तिब्बत के मामले में अंतरराष्ट्रीय समर्थन में कोई नई बात नहीं है लेकिन हमें अभी से सोचना होगा कि ओलंपिक ख़त्म होने के बाद चीन तिब्बतियों के ख़िलाफ़ बदले की कोई कार्रवाई न करे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि इस पूरे विरोध प्रदर्शन का परिणाम सकारात्मक होगा या नकारात्मक. उनका कहना है कि "कुछ भी अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि हम तिब्बत की स्वायत्तता के लक्ष्य से कितनी दूर हैं." भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "भारत ने अपनी तरफ़ से सब कुछ किया है जो वह कर सकता था, कई बार ऐसे बयान भी देने पड़ते हैं जो सबको अच्छे नहीं लगते लेकिन उसके अलावा भारत से हमें कोई शिकायत नहीं है." चीन ने घोषणा की है कि वह तिब्बत में मशाल दौड़ का आयोजन करके रहेगा और उसमें बाधा डालने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मसमर्पण के लिए सोमवार तक समय15 मार्च, 2008 | पहला पन्ना तिब्बत में '80 लोगों' की मौत16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना तिब्बत में तुरंत हिंसा रुकेः संयुक्त राष्ट्र17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना क्या इस ओलंपिक में बनेंगे विश्व रिकॉर्ड..?18 मार्च, 2008 | पहला पन्ना प्रदर्शनों के बीच चार बार बुझी मशाल07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'तिब्बत में होकर रहेगी मशाल दौड़'09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'मौजूदा संकट से उबर जाएगा ओलंपिक' 10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'संकट से निकल आएगा बीजिंग ओलंपिक'10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||