BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2008 को 15:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा व्यवस्था पर बौद्ध धर्मगुरु की चिंता
गवाँग तेनज़िन जैंगपो
नेपाली में तिब्बत समर्थकों की चढ़ाई रोकने के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं
नेपाल में एवरेस्ट क्षेत्र के एक धार्मिक नेता ने ओलंपिक मशाल की एवरेस्ट यात्रा के लिए नेपाल में की गई सुरक्षा तैयारियों की तीख़ी आलोचना की है.

तेंगबोछे मठ के रिनपोछे गवाँग तेनज़िन जैंगपो ने बीबीसी से कहा कि मशाल आने से पहले ही नेपाल सरकार एहतियाती क़दम उठाने में बहुत आगे निकल गई है.

तेंगबोछे मठ के रिनपोछे जैंगपो वह शख़्स हैं जिनसे नेपाल या दूसरे देशों के पर्वतारोही इस क्षेत्र में चढ़ाई शुरू करने से पहले पारंपरिक रूप से बौद्ध परंपरा के अनुसार आशीर्वाद लेते हैं.

नेपाल ने कहा है कि मशाल की एवरेस्ट यात्रा के दौरान वह चीन विरोधी प्रदर्शनों के साथ सख़्ती से पेश आएगा.

काठमांडू से बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैवीलैंड का कहना है कि चीन से अपने संबधों को किसी तरह के नुक़सान से बचाने के लिए चीन ने प्रदर्शनों को रोकने का मन बना लिया है.

'गोली चलाने की अनुमति'

उन्होंने कहा कि एवरेस्ट क्षेत्र 'शांति का इलाक़ा' है लेकिन मशाल यात्रा के लिए इस क्षेत्र में हथियारों के साथ सुरक्षा बलों को भेजने से वे हैरान हैं.

जवानों की ज़बर्दस्त तैनाती...
 गृह मंत्रालय ने भारी संख्या में सेना और पुलिस के सशस्त्र जवानों को भेजा है और उन्हें गोली चलाने की अनुमति भी दी गई है...मैं चकित और दुखी हूँ
गवाँग तेनज़िन जैंगपो, तेंगबोछे मठ के रिनपोछे

जैंगपो ने कहा, "गृह मंत्रालय ने भारी संख्या में सेना और पुलिस के सशस्त्र जवानों को भेजा है और उन्हें गोली चलाने की अनुमति भी दी गई है."

वे कहते हैं, "दुनिया की सबसे ऊँची चोटी वाले इस शांत देश में सरकार बंदूकों की बात कर रही है जिससे मैं चकित और दुखी हूँ."

बदलते घटनाक्रमों से चिंतित जैंगपो कहते हैं, "हो सकता है कि चीन के दबाव में ऐसा हो रहा हो...या हो सकता है कि हमारी सरकार, हमारा देश ही ऐसा करना चाहता हो."

नेपाल का कहना है कि पहाड़ पर सामानों की जाँच जैसे सुरक्षा के उपाय ज़रूरी हैं.

बुधवार को एक अमरीकी के पास से तिब्बत समर्थक झंडा मिलने के बाद एवरेस्ट चढ़ाई के बेस केंप से उन्हें वापस लौटा दिया गया.

इस तरह की चीज़ों पर सागरमाथा (एवरेस्ट) राष्ट्रीय पार्क में प्रतिबंध है.

'अमरीका करे निगरानी'

तिब्बती योगिनों के साथ उलझती नेपाली पुलिस
जैंगपो को लगता है कि तिब्बत समर्थक एवरेस्ट की चोटी तक पहुँच ही नहीं पाएँगे

नेपाल ने 10 मई से पहले तक कैमरा या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आधार केंद्र से ऊपर ले जाने से रोकने के लिए नियम बना दिए हैं.

जैंगपो कहते हैं कि ऐसा लगता है कि तिब्बत समर्थक पहाड़ की चोटी तक पहुँच ही नहीं पाएँगे.

उनका कहना है, "मेरे विचार है कि अमरीका को इस मसले को देखना चाहिए और अगर अशांति या गोली चलने का ख़तरा हो तो उसे एवरेस्ट क्षेत्र की निगरानी करनी चाहिए."

मशाल यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए एवरेस्ट के दक्षिणी हिस्से में नेपाली सेना और पुलिस की ज़बर्दस्त तैनाती की गई है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नेपाल अपने पड़ोसी देश चीन को नाराज़ नहीं करना चाहता है जिस पर वह कूटनीतिक और दूसरी मदद के लिए वह निर्भर है.

तिब्बत समर्थक बैनर(फ़ाइल फ़ोटो)नेपाल की चेतावनी
नेपाल ने ओलंपिक मशाल का विरोध करने वालों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.
सचिन तेंदुलकरनहीं थामेंगे मशाल...
सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक मशाल दौड़ में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.
जज़्बा या पाखंड
ओलंपिक का विरोध दोहरे स्तर पर हो रहा है. एक में जज़्बा है तो दूसरे में पाखंड.
बाइचुंग भूटियातिब्बत के समर्थन में
तिब्बत मुद्दे पर बाइचुंग भूटिया ने ओलंपिक मशाल थामेंगे से इनकार कर दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओलंपिक रिले बिना बाधा के संपन्न
17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
स्टेडियम तक सीमित रही मशाल यात्रा
16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'कोई नहीं रोक सकता ओलंपिक मशाल'
08 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईओसी ने तिब्बत पर चिंता जताई
07 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'ओलंपिक उदघाटन का बहिष्कार संभव'
25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>