|
सार्कोज़ी के बाद अब पुतिन भी... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्यार किसे नहीं होता लेकिन जब कोई चर्चित या नामचीन हस्ती प्यार कर बैठे तो हर किसी की जिज्ञासा उसके बारे में ख़बर तलाशती है. फिर जो कहानी हम आपको बता रहे हैं वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की है और ख़बर यह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अब किसी को अपना दिल दे बैठे हैं. ये कोई और नहीं, पुतिन से आधी उम्र की रूसी सांसद एलिना काबाएवा हैं जिनसे पुतिन शादी रचाने जा रहे हैं. एलिना ओलंपिक जिमनास्ट रहीं हैं. ब्रिटिश अख़बार 'द् डेली टेलीग्राफ़' ने लिखा है कि मॉस्को में यह अफ़वाह ज़ोरों पर है कि 56 साल के पुतिन और 24 साल की एलिना काबाएवा ने शादी रचाने का फ़ैसला कर लिया है. कुछ समय पहले फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सर्कोज़ी ने भी अपनी पत्नी को तलाक़ देकर मॉडल कार्ला ब्रूनी से शादी रचा ली थी. लंदन से छपने वाले इस अख़बार ने रूसी समाचार पत्र 'मॉस्कोवस्की कोरेसपोंडेंट' के हवाले से लिखा है कि दोनों जून महीने के मध्य में शादी करने वाले हैं. यह वह समय होगा जब पुतिन राष्ट्रपति पद से रिटायर हो चुके होंगे. इस प्रकरण को लेकर रूस में उत्सुकता बेहद बढ़ चुकी है और मीडिया भी इस मामले पर गहराई से नज़र रख रहा है. एक वेबसाइट ने तो मॉस्को के किसी रेस्तराँ में इस जोड़ी को आलिंगन करते देखने का दावा किया है. जिमनास्ट, हीरोइन और मॉडल
ताशकंत में 1983 में पैदा हुईं काबाएवा ने सिडनी और एथेंस ओलंपिक में रूस की ओर से बतौर जिमनास्ट हिस्सा लिया था. ख़बर के अनुसार काबाएवा ने एक मार-धाड़ वाली फ़िल्म में काम करने के अलावा मॉडल के रूप में कई तस्वीरें खिंचवाई हैं. एक तरफ़ रूस में इस बात की लोगों में ख़ूब चर्चा हो रही है कि पुतिन अपने शहर सेंट पीटर्सबर्ग में 15 जून को शादी रचाएँगे तो दूसरी तरफ़ राष्ट्रपति भवन 'क्रेमलिन' ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है. हालाँकि पुतिन ने अभी तक अपनी 50 साल की पत्नी लुडमिला से तलाक़ की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ख़बरें हैं कि दोनों दो महीने पहले ही अलग हो चुके हैं. रूसी अख़बार ने इन अफ़वाहों को सेंट पीटर्सबर्ग के एक पार्टी आयोजक के हवाले से छापा है जिसने दावा किया है कि वह दोनों के प्रीतिभोज का काम लेने की कोशिश कर रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व पति के पदचिह्नों पर....24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना राहुल महाजन की पत्नी ने मांगा तलाक़13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस दूल्हा 24 का और दुल्हन 82 की29 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सर सलमान की चौथी शादी टूटी02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस समलैंगिक विवाह को मंज़ूरी मिली14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना तलाक़, तलाक़, तलाक़...29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मोनिका लेविंस्की, कितना महंगा नाम!03 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना ताने पर तलाक़! | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||