|
'परिणय सूत्र में बंधे सार्कोज़ी-ब्रूनी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूँ तो कहावत मशहूर है कि चट मंगनी और पट ब्याह. फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी के संदर्भ में कहें, तो कहना होगा कि चट मिलनी पट ब्याह. फ़्रांस की राजधानी पेरिस के मेयर के मुताबिक फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने अपनी गर्लफ़्रेंड कार्ला ब्रूनी से शादी कर ली है. कोई तीन महीने पहले ही सार्कोज़ी सुपर मॉडल और गायिका कार्ला ब्रूनी से मिले थे और उनके रोमांस का रस दुनिया भर के मीडिया ने जी भर के चखा. अब दोनों की शादी भी ख़बर भी आ गई है. पेरिस की मेयर ने फ़्रेंच रेडियो स्टेशन आरटीएल से कहा है कि दोनों ने राष्ट्रपति के निवास पर शादी की और इसमें उनके कुछ रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. निकोला सार्कोज़ी और कार्ला ब्रूनी के प्रेम संबंधों का कई महीनों से दुनिया भर में चर्चा था. मेयर ने कहा है कि शादी का ये मौका नवविवाहितों के लिए परिवार के साथ समय बिताने का अवसर था और बहुत सादगी से हुआ. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शादी की ख़बर की पुष्टि नहीं की गई है. पेरिस के मेयर ने इसे ऐतिहासिक मौका बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने पद पर रहते हुए शादी की है. प्रेम संबंध
माना जाता है कि दोनों की मुलाकात सार्कोज़ी के तलाक के बाद हुई थी. पेरिस में डिज़नीलैंड के एक दौरे के दौरान निकोला सार्कोज़ी और कार्ला ब्रूनी ने रिश्ते को जगजाहिर किया. मिस्र और जॉर्डन के दौरे के दौरान भी दोनों आकर्षण का केंद्र रहे. कार्ला ब्रूनी गायिका हैं और पूर्व में मॉडल रह चुकी हैं. उनका जन्म 1967 में इटली में एक अमीर परिवार में हुआ. 70 के दशक में उनका परिवार फ़्रांस आ गया. किशोरावस्था में ही कार्ला ब्रूनी ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उनका नाम मिक जैगर और एरिक क्लैपटन जैसी हस्तियों से भी जुड़ा रहा है.वर्ष 2001 में उनका और फ़्रांस के दार्शनिक रफ़ाएल एनथोवन का संबंध बना. दोनों का एक पुत्र भी है. लेकिन सार्कोज़ी भी कम अनुभवहीन नहीं. पहली पत्नी से उनके दो बेटे हैं. दूसरी पत्नी सिसिलिया से अभी पाँच महीने पहले ही तलाक़ हुआ है. लेकिन अंग्रेज़ी में कहावत है थर्ड टाइम लकी. अभी हाल ही में सार्कोज़ी भारत दौरे पर भी आए थे और अटकलें लगती रहीं थी कि क्या सार्कोज़ी की गर्लफ़्रेंड आधिकारिक दौरे पर उनके साथ आ सकती हैं. अगर ये शादी 26 जनवरी से पहले हो गई होती तो ब्रूनी सार्कोज़ी के साथ फ़र्स्ट लेडी की हैसियत से भारत का दौरा करतीं और सार्कोज़ी को अकेले ताजमहल न देखने जाना पड़ता. निकोला सार्कोज़ी के प्रेम प्रसंग को लेकर मीडिया में दिलचस्पी और उसे मिली पब्लिसिटी ने सबको हैरान किया है क्योंकि फ़्रांस में आमतौर पर राष्ट्रपति अपने प्रेम संबंधों को काफ़ी हद तक निजी स्तर पर ही रखते आए हैं. कार्ला ब्रूनी के साथ चले संबंध के दौरान सार्कोज़ी की लोकप्रियता गिरी है. फ़्रांसीसी मीडिया इसके लिए उनकी निजी ज़िंदगी के प्रचार को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी की पूर्व पत्नी को मिला हर्जाना29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना लंबी सूची है कार्ला ब्रूनी के प्रेमियों की25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना सार्कोज़ी के संग नहीं आएँगी ब्रूनी22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना गर्लफ़्रेंड ने घटाई सार्कोज़ी की लोकप्रियता07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||