BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 जनवरी, 2008 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सार्कोज़ी की पूर्व पत्नी को मिला हर्जाना
सेसीलिया
सेसीलिया को निजता के अधिकार का उल्लंघन होने पर हर्जाना मिला है
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की पूर्व पत्नी सेसीलिया की तैराकी की पोशाक में एक तस्वीर छापने पर एक फ़्रेंच पत्रिका को उन्हें 30,000 यूरो का हर्जाना देना पड़ा है.

सेसीलिया की इस तस्वीर को पत्रिका में अब राष्ट्रपति की गर्लफ़्रेंड बन चुकी पूर्व मॉडल कार्ला ब्रूनी की तस्वीर के सामने छापा गया है जो बिकिनी पहने हुए हैं.

पेरिस के नज़दीक की एक अदालत ने इसे पूर्व प्रथम महिला की निजता के अधिकार का उल्लंघन करने का दोषी माना.

सार्कोज़ी और उनकी पत्नी का 11 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अक्तूबर 2007 में तलाक़ हो गया था.

अब उन्हें सेसीलिया सिगानेर-अल्बेनिज़ के नाम से जाना जाता है.

अस्थाई उपाय

सिगानेर-अल्बेनिज़ के वकील ने अदालत के आदेश को एक न्योयोचित फ़ैसला बताया और कहा कि यह तस्वीर उनकी मुवक्किल के लिए ग़लत इरादे को बयान करती है.

मिशेल केहेन ने कहा, यह ठीक वैसा ही था जैसे दोनों फ़ोटो –जो दोनों महिलाओं को एक जैसी पोशाक यानी काली बिकिनी पहने दिखा रहे थे – दोनों के अंग-प्रत्यंगों की तुलना कर रहे हों.

वकील ने कहा कि यह आदेश तो अस्थाई उपाय है, इस मामले में मुख्य सज़ा तो बाद में होने वाली सुनवाई में सामने आएगी.

पचास वर्षीय सेसीलिया क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 250,000 यूरो की माँग कर रही हैं.

अपने तलाक़ के बाद राष्ट्रपति सार्कोज़ी ने 40 वर्षीय ब्रूनी के साथ संबंध जोड़ा. यह ख़बर सारी दुनिया के अख़बारों की सुर्खियों में रही.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>