|
पूर्व पति के पदचिह्नों पर.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी के विवाह बंधन में बँधने के बाद उनकी पूर्व पत्नी सेसिलिया सिगानेर अल्बेनिज़ कहाँ पीछे रहने वाली थीं. रविवार शाम उन्होंने मोरक्को में जन्मे अपने प्रेमी रिचर्ड एटियस से शादी कर ली. सेसिलिया की ये तीसरी शादी है. न्यूयॉर्क के मशहूर रेनबो रूम में पूरी शानो शौकत और धूमधाम से हुई इस शादी में क़रीब 150 अतिथियों ने हिस्सा लिया. एक महीने पहले ही निकोला सार्कोज़ी ने मॉडल और गायिका कार्ला ब्रूनी से शादी की है. पिछले साल अक्तूबर में निकोला सार्कोज़ी और सेसिलिया के बीच विवाह के 11 वर्ष बाद तलाक़ हो गया था. सेसिलिया और एटियस को पहली बार वर्ष 2005 में साथ-साथ देखा गया था और उनकी तस्वीरें भी खींची गई थी. रिश्ते उस दौरान सार्कोज़ी और सेसिलिया के रिश्ते बिगड़ने लगे थे. सेसिलिया की ये तीसरी शादी है. उनकी पहली शादी टेलीविज़न प्रेज़ेंटर जैक मार्टिन के साथ हुई थी, जिनका निधन हो चुका है. मार्टिन के साथ शादी के मौक़े पर ही सेसिलिया की मुलाक़ात निकोला सार्कोज़ी से हुई थी. उस समय वे पेरिस के उपनगरीय इलाक़े नोई के मेयर थे. न्यूयॉर्क के मशहूर रेनबो रूम में हुई इस शादी के बाद बाहर निकले अतिथियों ने इसके बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालाँकि एक प्राइवेट सुरक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि शादी ठीक तरीक़े से हो गई. सेसिलिया और एटियस की शादी का समारोह शुक्रवार से ही शुरू हो गया था. शुक्रवार को एटियस ने कनेक्टिकट स्थित अपने घर में एक पार्टी रखी थी. शनिवार को भी अतिथियों को एक भव्य पार्टी दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार25 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'परिणय सूत्र में बंधे सार्कोज़ी-ब्रूनी'02 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना सार्कोज़ी की पूर्व पत्नी को मिला हर्जाना29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना लंबी सूची है कार्ला ब्रूनी के प्रेमियों की25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना सार्कोज़ी के संग नहीं आएँगी ब्रूनी22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना लंबी सूची है कार्ला ब्रूनी के प्रेमियों की25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना गर्लफ़्रेंड ने घटाई सार्कोज़ी की लोकप्रियता07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी का तलाक18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||