|
राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की लोकप्रियता का आलम यह है एक आदमी ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. यह दृश्य एक कैमरे ने पेरिस में हुए वार्षिक कृषि मेले में कैद किया. इंटरनेट पर जारी किए गए एक वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि सालोन अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले में एक आदमी ने राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. वह व्यक्ति पीछे हटा और उसने कहा, "ओह नहीं, मुझे मत छुओ, तुम मुझे गंदा कर दोगे." इस पर सार्कोज़ी भी भड़क गए. उन्होंने कहा, "भाड़ में जाओ तुम महामूर्ख, भाड़ में जाओ." यह वीडियो क्लिप तब लिया गया जब सारकोज़ी मेले में आए लोगों से मिलने वहाँ पहुँचे थे. यह ड्रामा अब फ़्रेंच दैनिक समाचार पत्र ‘ले पेरिज़ियन’ की वेबसाइट पर मौजूद है और इसे हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. कम होती लोकप्रियता यह समय इस फ़्रेंच नेता के लिए ख़राब चल रहा है जिनकी लोकप्रियता की दर पहले ही कम हो रही है. हालांकि इसकी वजह उनकी निजी ज़िंदगी का अत्यधिक खुल जाना है जिसे फ़्रांस के लोगों ने पसंद नहीं किया. विपक्षी सोशलिस्ट नेता, फ़्रेंकोइस हॉलैंदे ने दावा किया है कि यह ताज़ा मामला यह दिखाता है कि सार्कोज़ी का व्यवहार राष्ट्रपति के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं. जब नगरपालिका के चुनाव सिर पर हैं, तब वार्षिक कृषि मेला ग्रामीण जनता के वोट के लिए चुनाव प्रचार करने का एक बेहतरीन स्थान है. ज़्यादातर समय ग्रामीण अंचलों में ही बिताने वाले पिछले फ़्रेंच नेता याक शिराक इस मेले में बहुत लोकप्रिय थे. वे यहाँ किसानों से बात करने, उनके पशुओं को प्यार से सहलाने और उनके साथ स्थानीय शराब पीने में पूरे-पूरे दिन गुज़ार देते थे. जबकि सार्कोज़ी शहरी नेता हैं और वे केवल दो घंटे मेले में रहे और सिर्फ़ एक गिलास दूध पीकर मेले से चले गए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परिणय सूत्र में बंधे सार्कोज़ी-ब्रूनी'02 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना सार्कोज़ी की पूर्व पत्नी को मिला हर्जाना29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना लंबी सूची है कार्ला ब्रूनी के प्रेमियों की25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना गर्लफ़्रेंड ने घटाई सार्कोज़ी की लोकप्रियता07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी का तलाक18 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी की पार्टी को बहुमत मिला17 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||