BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 फ़रवरी, 2008 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार
सार्कोज़ी
सरकोज़ी केवल दो घंटे मेले में रहे और सिर्फ़ एक गिलास दूध पीकर मेले से चले गए
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की लोकप्रियता का आलम यह है एक आदमी ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

यह दृश्य एक कैमरे ने पेरिस में हुए वार्षिक कृषि मेले में कैद किया.

इंटरनेट पर जारी किए गए एक वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि सालोन अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले में एक आदमी ने राष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

वह व्यक्ति पीछे हटा और उसने कहा, "ओह नहीं, मुझे मत छुओ, तुम मुझे गंदा कर दोगे."

इस पर सार्कोज़ी भी भड़क गए. उन्होंने कहा, "भाड़ में जाओ तुम महामूर्ख, भाड़ में जाओ."

यह वीडियो क्लिप तब लिया गया जब सारकोज़ी मेले में आए लोगों से मिलने वहाँ पहुँचे थे.

यह ड्रामा अब फ़्रेंच दैनिक समाचार पत्र ‘ले पेरिज़ियन’ की वेबसाइट पर मौजूद है और इसे हज़ारों लोगों ने पसंद किया है.

कम होती लोकप्रियता

यह समय इस फ़्रेंच नेता के लिए ख़राब चल रहा है जिनकी लोकप्रियता की दर पहले ही कम हो रही है. हालांकि इसकी वजह उनकी निजी ज़िंदगी का अत्यधिक खुल जाना है जिसे फ़्रांस के लोगों ने पसंद नहीं किया.

विपक्षी सोशलिस्ट नेता, फ़्रेंकोइस हॉलैंदे ने दावा किया है कि यह ताज़ा मामला यह दिखाता है कि सार्कोज़ी का व्यवहार राष्ट्रपति के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.

जब नगरपालिका के चुनाव सिर पर हैं, तब वार्षिक कृषि मेला ग्रामीण जनता के वोट के लिए चुनाव प्रचार करने का एक बेहतरीन स्थान है.

ज़्यादातर समय ग्रामीण अंचलों में ही बिताने वाले पिछले फ़्रेंच नेता याक शिराक इस मेले में बहुत लोकप्रिय थे.

वे यहाँ किसानों से बात करने, उनके पशुओं को प्यार से सहलाने और उनके साथ स्थानीय शराब पीने में पूरे-पूरे दिन गुज़ार देते थे.

जबकि सार्कोज़ी शहरी नेता हैं और वे केवल दो घंटे मेले में रहे और सिर्फ़ एक गिलास दूध पीकर मेले से चले गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>