BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल महाजन की पत्नी ने मांगा तलाक़
राहुल महाजन
राहुल महाजन ड्रग्स सेवन के आरोप में फँसे हैं
भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन की पत्नी श्वेता महाजन ने तलाक़ के लिए गुड़गाँव की अदालत में अर्ज़ी दाख़िल की है.

माना जा रहा है कि शादी के डेढ़ साल बाद राहुल और उनकी पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक़ लेने का फ़ैसला किया है.

दोनों की शादी पिछले साल अगस्त 2006 में हुई थी. श्वेता और राहुल अरसे से एक-दूसरे को जानते थे और यह एक प्रेम विवाह था.

हालांकि शादी के बाद से ही लगातार दोनों के बीच झगड़े और मारपीट की ख़बरें आती रही हैं. मीडिया में आई इन ख़बरों का उस समय खंडन करते हुए राहुल और श्वेता ने कहा था कि दोनों के बीच सब कुछ सामान्य है और विवाद की बातें निराधार हैं.

पिता की मृत्यु के बाद से ही राहुल ग़लत कारणों से सुर्ख़ियों में बने रहे हैं. पिछले साल शराब और नशीले पदार्थ के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत ख़राब हो गई थी और प्रमोद महाजन के निजी सचिव रहे विवेक मैत्रा की मृत्यु हो गई थी.

इसके बाद नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें दो लाख रुपए के मुचलके पर ज़मानत मिल गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल महाजन की तबियत में सुधार
03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>