|
राहुल महाजन की पत्नी ने मांगा तलाक़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन की पत्नी श्वेता महाजन ने तलाक़ के लिए गुड़गाँव की अदालत में अर्ज़ी दाख़िल की है. माना जा रहा है कि शादी के डेढ़ साल बाद राहुल और उनकी पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक़ लेने का फ़ैसला किया है. दोनों की शादी पिछले साल अगस्त 2006 में हुई थी. श्वेता और राहुल अरसे से एक-दूसरे को जानते थे और यह एक प्रेम विवाह था. हालांकि शादी के बाद से ही लगातार दोनों के बीच झगड़े और मारपीट की ख़बरें आती रही हैं. मीडिया में आई इन ख़बरों का उस समय खंडन करते हुए राहुल और श्वेता ने कहा था कि दोनों के बीच सब कुछ सामान्य है और विवाद की बातें निराधार हैं. पिता की मृत्यु के बाद से ही राहुल ग़लत कारणों से सुर्ख़ियों में बने रहे हैं. पिछले साल शराब और नशीले पदार्थ के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत ख़राब हो गई थी और प्रमोद महाजन के निजी सचिव रहे विवेक मैत्रा की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें दो लाख रुपए के मुचलके पर ज़मानत मिल गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल का नशीले पदार्थ सेवन से इनकार15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल न्यायिक हिरासत में, तिहाड़ गए08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'मैत्रा की मौत नशीली दवाओं से हुई'07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल महाजन की जाँच रिपोर्ट पर विवाद04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'जाँच में ज़हरीले, मादक पदार्थ नहीं मिले'03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल महाजन की तबियत में सुधार03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन के बेटे की हालत गंभीर02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||