BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 जून, 2006 को 16:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल महाजन की जाँच रिपोर्ट पर विवाद
राहुल
राहुल महाजन ने पार्टी के दौरान मादक पदार्थों का सेवन किया था या नहीं यह साफ़ नहीं है
भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन जाँच रिपोर्ट पर विवाद के बारे में अपोलो अस्पताल के निदेशक ने कहा है कि दो अलग-अलग रिपोर्टों में कोई ख़ास अंतर नहीं.

राहुल महाजन का इस समय अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहुल का इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को कहा था कि राहुल के ख़ून और मूत्र की जाँच में नशीली दवाओं की मात्रा नहीं पाई गई थी.

लेकिन रविवार को मीडिया में इस तरह की ख़बरें आई कि दिल्ली के एक प्राइवेट लैब की जाँच में नशीली दवाओं के कुछ नमूने मिले हैं. अपोलो अस्पताल ने राहुल के मूत्र के वही नमूने प्राइवेट लैब के पास भेजे थे, जिसकी वहाँ भी जाँच हुई थी.

इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए अपोलो अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अनुपम सिब्बल ने कहा कि दोनों जाँच रिपोर्ट क़रीब-क़रीब सामान्य है.

उन्होंने कहा, "आज जो हम कह रहे हैं, वही हमने कल कहा था. अंतर सिर्फ़ यही है कि हमने जाँच में पाए गए लेवल को भी सार्वजनिक किया है."

डॉक्टर अनुपम सिब्बल ने बताया कि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में सिर्फ़ बेंजोडाइजीपिन थोड़ा पाया गया है लेकिन वह भी इतना नहीं कि हम कुछ दावे के साथ कह सके.

उन्होंने बताया कि अल्कोहल के बारे में तो शनिवार को ही बता दिया गया था कि वह 18 प्रतिशत है. लेकिन बाक़ी सब चीज़े इस रिपोर्ट में भी सामान्य हैं.

हालाँकि अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के पास इसका जवाब नहीं था कि राहुल की तबियत इतनी कैसे बिगड़ी.

अपोलो अस्पताल के निदेशक अनुपम सिब्बल ने बताया, "हमारी जाँच में जो सामने आया था, वो हमने सामने रख दिया. उन्होंने ड्रग्स लिया था या नहीं- इस बारे में टिप्पणी करने की न हमारी क्षमता है और न ही विशेषज्ञता. आगे का काम जाँच एजेंसियों का है."

स्थिति सुधरी

डॉक्टरों ने बताया कि राहुल महाजन की स्थिति में सुधार है और एक-दो दिनों के अंदर वे बयान देने की स्थिति में आ जाएँगे.

 हमारी जाँच में जो सामने आया था, वो हमने सामने रख दिया. उन्होंने ड्रग्स लिया था या नहीं- इस बारे में टिप्पणी करने की न हमारी क्षमता है और न ही विशेषज्ञता. आगे का काम जाँच एजेंसियों का है
डॉक्टर अनुपम सिब्बल

उधर प्रमोद महाजन से निजी सचिव विवेक मैत्रा की मौत के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे मैत्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो मिल गई है. लेकिन अभी उन्हें कुछ और रिपोर्टों का इंतज़ार है.

दूसरी ओर इसी मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले साहिल ज़ारू को दिल्ली लाया गया है और दिल्ली पुलिस ने उन्हें आठ दिनों के रिमांड पर लिया है.

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि श्रीनगर से ग़िरफ़्तार किए गए साहिल को स्थानीय अदालत ने आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले पर राहुल महाजन से पूछताछ करने के लिए अपोलो अस्पातल से संपर्क साधा था लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वो अभी इस हालत में नहीं हैं.

पूछताछ

गुरुवार रात को राहुल महाजन और उनके सहयोगी विवेक मैत्रा की तबियत अचानक ख़राब होने पर दोनों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया लेकिन मैत्रा रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे.

वाजपेयी ने इसे जवानी की ग़लती कहा

पुलिस का कहना है कि साहिल ने पूछताछ को दौरान यह स्वीकर किया है कि उन्होंने राहुल और मैत्रा के लिए मादक पदार्थों की व्यवस्था की थी.

साहिल के अलावा पार्टी में उनके दो और साथी भी मौज़ूद थे जो शुक्रवार की रात पुलिस के समक्ष पेश हो गए. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

उधर पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि राहुल से ग़लती हुई और उसे रास्ते पर लाने की कोशिश की जाएगी.

इस बीच भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने बीबीसी को बताया कि राहुल को पार्टी के युवा मोर्चे का नेता बनाने का कभी कोई प्रस्ताव नहीं था.

उन्होंने पूरे प्रकरण को महाजन परिवार का आंतरिक मामला बताया और कहा कि पार्टी उनके साथ सहानुभूति रखती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल महाजन की तबियत में सुधार
03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
राहुल महाजन की हालत गंभीर
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन के बाद...
04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>