|
प्रमोद महाजन के बेटे की हालत गंभीर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रात के भोजन के समय उनके साथ मौजूद उनके सहयोगी विवेक मैत्रा की अस्पताल पहुँचाए जाने से पहले ही मौत हो गई थी. घटना की रात राहुल महाजन और विवेक मैत्रा के साथ रहे तीन नवयुवक पुलिस के सामने शुक्रवार की रात पेश हो गए. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार राहुल को जीवनरक्षक उपकरणों के सहारे रखा गया है, और उनकी हालत गंभीर किंतु स्थिर बनी हुई है. पुलिस जाँच दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त मनीष अग्रवाल ने बीबीसी हिंदी सेवा को बताया कि विवेक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस पदार्थ के सेवन से दोनों की तबीयत ख़राब हुई.
पुलिस उस सफ़ेद पावडर का परीक्षण कर रही है जो कि राहुल और विवेक को शुक्रवार तड़के अस्पताल लेकर आए लोगों ने अस्पताल के अधिकारियों को सौंपी थी. उन लोगों का कहना था कि राहुल और विवेक ने संभवत: उस पावडर का भी सेवन किया था. अग्रवाल के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद सबूतों और नौकरों से की गई पूछताछ से पता चला है कि बीमार होने से पूर्व राहुल और उनके सहयोगियों ने शराब का भी सेवन किया था. इकलौता बेटा राहुल भाजपा के पूर्व महासचिव प्रमोद महाजन के इकलौते बेटे हैं, जबकि विवेक मैत्रा प्रमोद के सचिव के तौर पर काम करते थे. प्रमोद महाजन कथित रूप से अपने ही भाई की गोलियों का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गए थे. और दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अंतत: तीन मई को उनकी मौत हो गई थी. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के निमंत्रण पर राहुल महाजन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने मुंबई से दिल्ली आए हुए थे. विवेक मैत्रा एक दशक से भी अधिक समय से प्रमोद महाजन के सचिव के रुप में काम कर रहे थे और उन्हें महाजन परिवार का विश्वासपात्र माना जाता रहा है. विवेक मैत्रा भी राहुल महाजन के साथ ही दिल्ली आए थे और दोनों दिल्ली में 7, सफ़दरजंग रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे जो कि दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के नाम आवंटित था. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल महाजन की हालत गंभीर02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता थे प्रमोद महाजन03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन नहीं रहे, अंतिम संस्कार कल03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन की हालत चिंताजनक01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||