|
प्रमोद महाजन की हालत चिंताजनक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा नेता प्रमोद महाजन की सांस लेने की प्रणाली में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि यह चिंता की बात है. हिंदुजा अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक अनुपम वर्मा ने बताया,'' प्रमोद महाजन की श्वसन प्रणाली में परेशानी उत्पन्न हो गई है जो चिंता की बात है.'' उनका कहना था कि यह समस्या बड़ी मात्रा में खून चढ़ाए जानेवाले रोगियों में उत्पन्न हो जाती है. उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर जीबी डावर ने सोमवार को कहा कि प्रमोद महाजन की हालत गंभीर है और हर घंटे उनकी स्थिति की समीक्षा की जा रही है. प्रमोद महाजन को 22 अप्रैल को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था और तब से उन्हें विभिन्न जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया है. शनिवार को भाजपा नेता प्रमोद महाजन का एक और ऑपरेशन किया गया था. यह उनका तीसरा ऑपरेशन था. पहला ऑपरेशन तब किया गया था जब उन्हें 22 अप्रैल को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल की सुबह उनके भाई प्रवीण महाजन ने उन्हें गोली मार दी थी और तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं. गोलियाँ अब भी उनके शरीर के भीतर हैं और उनका लिवर काम नहीं कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें महाजन का एक और ऑपरेशन29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने परिवारजनों के बयान लिए27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति में कोई सुधार नहीं25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन की स्थिति अब भी चिंताजनक24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाजन का एक और ऑपरेशन23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||