|
राहुल महाजन की हालत गंभीर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक पार्टी के बाद तबियत ख़राब होने की वजह से प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जबकि उनके सचिव विवेक मैत्रा की मौत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि विवेक मैत्रा की तो मौत तो अस्पताल पहुँचते तक हो गई थी और राहुल महाजन की हालत 'गंभीर किंतु स्थिर' है. दिल्ली पुलिस ने मामले की जाँच शुरु कर दी है और उसका कहना है कि ये खाने में ज़हरीला पदार्थ होने की दुर्घटना भी हो सकती है लेकिन सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है. प्रमोद महाजन के नाम से आबंटित निवास से शराब की बोतलें मिली हैं और राहुल महाजन की जेब से सफ़ेद पाउडर की एक पुड़िया मिली है. लेकिन ये क्या है इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि पार्टी में तीन लोग और पहुँचे थे और उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. गत 22 अप्रैल को प्रमोद महाजन को उनके भाई प्रवीण महाजन ने कथित रुप से गोली मार दी थी. कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद तीन मई को प्रमोद महाजन का निधन हो गया था. भाजपा नेता और प्रमोद महाजन के बहनोई गोपीनाथ मुंडे और प्रमोद महाजन की पत्नी रेखा महाजन दिल्ली पहुँच गए हैं. 72 घंटे निगरानी में ओपोलो अस्पताल की डॉक्टर ऋतु रावत ने जानकारी दी है कि राहुल महाजन की हालत 'गंभीर किंतु स्थिर' है. उन्होंने बताया कि राहुल महाजन को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनका रक्तचाप कम है. डॉक्टर का कहना है कि राहुल महाजन के लिए अगले 72 घंटे अहम होंगे और उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि राहुल को गुरुवार की देर रात या शुक्रवार को तड़के जब लाया गया तो वो अचेत थे. उस समय उनका रक्तचाप बहुत कम था और ख़ून में ऑक्सीजन की मात्रा भी काफ़ी कम हो गई थी. बताया गया है कि प्रमोद महाजन के सचिव रहे विवेक मैत्रा को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगी कि ऐसा किन कारणों से हुआ होगा. पुलिस की जाँच दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि रात सवा तीन बजे प्रमोद महाजन के दो नौकर गणेश और अनिल ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया था. डीसीपी अग्रवाल के अनुसार नौकरों ने बताया कि विवेक मैत्रा के मुँह से झाग निकल रहा था और राहुल महाजन बेसुध थे. उन्होंने कहा कि नौकरों ने बताया कि गुरुवार रात घर पर तीन लोग आए थे जिनके साथ राहुल और विवेक ने शराब पी थी.
पुलिस का कहना है कि 40-45 मिनट बाद वो वापस चले गए थे और थोड़ी देर बाद लौटकर वापस आए थे. नौकरों ने इन तीनों लोगों को नहीं पहचाना है और पुलिस को भी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. डीसीपी अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने फ़ोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और विवेक मैत्रा की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि वे इस वक़्त कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं और हो सकता है कि यह दुर्घटनावश ज़हरीला पदार्थ खा लेने की घटना हो. इकलौता बेटा राहुल महाजन प्रमोद के इकलौते बेटे हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के निमंत्रण पर राहुल महाजन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने मुंबई से दिल्ली आए हुए थे. विवेक मैत्रा एक दशक से भी अधिक समय से प्रमोद महाजन के सचिव के रुप में काम कर रहे थे और उन्हें महाजन परिवार का विश्वासपात्र माना जाता रहा है. विवेक मैत्रा भी राहुल महाजन के साथ ही दिल्ली आए थे और दोनों प्रमोद महाजन को दिल्ली में आबंटित मकान 7, सफ़दरजंग रोड में रह रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें दोनों सदनों ने दी महाजन को श्रद्धांजलि10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन के बाद...04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता थे प्रमोद महाजन03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन नहीं रहे, अंतिम संस्कार कल03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन की हालत चिंताजनक01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||