BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 05:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल महाजन की तबियत में सुधार
राहुल
राहुल महाजन से मिलने चार लोग घर पर आए थे
डॉक्टरों का कहना है कि राहुल महाजन की तबियत में सुधार हुआ है. उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है और वेंटिलेटर अब हटा लिया गया है.

लेकिन उन्हें अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और अगले 72 घंटे उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाएगी.

भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार को तड़के दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गुरुवार की रात के भोजन के समय उनके साथ मौजूद उनके सहयोगी विवेक मैत्रा की अस्पताल पहुँचाए जाने से पहले ही मौत हो गई थी.

घटना की रात राहुल महाजन और विवेक मैत्रा के साथ रहे तीन नवयुवक पुलिस के सामने शुक्रवार की रात पेश हो गए. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले इन युवकों ने एक टेलीविज़न चैनल से बात की और उन्होंने दावा किया है कि राहुल महाजन और विवेक मैत्रा ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था.

इन तीनों युवकों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कहा है कि एक युवक अभी भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस जाँच

दिल्ली पुलिस का कहना है कि लापता युवक ने ही शायद नशीली पदार्थ उपलब्ध करवाया था.

राहुल ने पिछले महीने ही पिता प्रमोद को मुखाग्नि दी थी

दिल्ली के एक अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की है कि इस लापता युवक ने भी नशीले पदार्थ का सेवन किया था और उसकी तबियत भी ख़राब हो गई थी. अस्पताल में उसे एक इंजेक्शन दिया गया था.

इस युवक का नाम साहिल बताया गया है.

इस बीच पुलिस उस सफ़ेद पावडर का परीक्षण कर रही है जो कि राहुल और विवेक को शुक्रवार तड़के अस्पताल लेकर आए लोगों ने अस्पताल के अधिकारियों को सौंपी थी.

इकलौता बेटा

राहुल भाजपा के पूर्व महासचिव प्रमोद महाजन के इकलौते बेटे हैं, जबकि विवेक मैत्रा प्रमोद के सचिव के तौर पर काम करते थे.

प्रमोद महाजन कथित रूप से अपने ही भाई की गोलियों का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गए थे. और दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अंतत: तीन मई को उनकी मौत हो गई थी.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के निमंत्रण पर राहुल महाजन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने मुंबई से दिल्ली आए हुए थे.

विवेक मैत्रा एक दशक से भी अधिक समय से प्रमोद महाजन के सचिव के रुप में काम कर रहे थे और उन्हें महाजन परिवार का विश्वासपात्र माना जाता रहा है.

विवेक मैत्रा भी राहुल महाजन के साथ ही दिल्ली आए थे और दोनों दिल्ली में 7, सफ़दरजंग रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे जो कि दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के नाम आबंटित था.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल महाजन की हालत गंभीर
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन की हालत चिंताजनक
01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>