BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 12:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जाँच में ज़हरीले, मादक पदार्थ नहीं मिले'
राहुल
राहुल महाजन से घटना की रात मिलने आए चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि राहुल महाजन के मूत्र की 14-15 मादक और ज़हरीले पदार्थों के लिए जाँच की गई है और इनमें से कोई भी उनके मूत्र में नहीं पाया गया.

भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन की शुक्रवार तड़के अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है और वे बातचीत करने की स्थिति में भी हैं. उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है और वेंटिलेटर अब हटा लिया गया है.

लेकिन उन्हें अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.

जब उनकी तबीयत बिगड़ी तब उनके साथ मौजूद उनके सहयोगी विवेक मैत्रा को भी अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई थी.

घटना की रात राहुल महाजन और विवेक मैत्रा के साथ रहे चार में से तीन युवक पुलिस के सामने शुक्रवार की रात पेश हो गए. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

लापता बताए जाने वाले एक चौथे युवक को पुलिस ने श्रीनगर में एक टीवी चैनल के स्टूडियो से हिरासत में लिया.

जाँच रिपोर्ट

अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की रिपोर्ट को डॉक्टर अनुपम सिब्बल ने एक पत्रकार सम्मेलन में पढ़कर सुनाया.

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले तीन युवकों ने एक टेलीविज़न चैनल से बातचीत में दावा किया था कि राहुल महाजन और विवेक मैत्रा ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था.

लेकिन जब डॉक्टर सिब्बल से पूछा गया कि यदि राहुल के मूत्र में कोई मादक या फिर ज़हरीला पदार्थ नहीं मिला, तो उनकी तबीयत बिगड़ने का क्या कारण था, तो उनका कहना था कि कोकेन, एक्स्टेसी, हेरोइन जैसे मादक और ज़हरीले पदार्थों के लिए टेस्ट हुए लेकिन ये राहुल के मूत्र में नहीं पाए गए.

उनका कहना था कि जो टेस्ट किए जा सकते हैं वे किए गए हैं लेकिन यदि कोई ऐसी स्थितियाँ हैं जिनके टेस्ट उपलब्ध नहीं हैं, तो उनके बारे में अपोलो अस्पताल कुछ नहीं कह सकता.

जब उनसे राहुल के सहयोगी विवेक मैत्रा की मृत्यु के कारण के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो वे मृत थे और बाक़ी तो पोस्ट मॉर्टम जाँच से ही पता चलेगा.

राहुल महाजन के रिश्तेदार और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे का कहना था कि राहुल उनका भतीजा है कि वे जानते हैं कि वे मादक पदार्थ नहीं लेते.

उनका कहना था कि पुलिस जाँच कर रही है लेकिन उन्हें लगता है कि राहुल को ज़हर दिया गया है और ये एक गहन साज़िश है.

उधर भाजपा प्रवक्ता सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस घटना का पार्टी से कोई संबंध नहीं है

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल महाजन की हालत गंभीर
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन की हालत चिंताजनक
01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>