BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 जून, 2006 को 19:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मैत्रा की मौत नशीली दवाओं से हुई'
राहुल महाजन
राहुल महाजन पुलिस रिमांड पर हैं
पुलिस का कहना है कि भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के सचिव विवेक मैत्रा की मौत अधिक मात्रा में नशीली दवाएँ ले लेने कारण हुई.

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मनीष अग्रवाल के अनुसार राहुल महाजन के ख़ून में भी नशीली दवा के अंश पाए गए हैं.

उनका कहना है कि इन दोनों को कथित तौर पर नशीली दवा पहुँचाने वाले साहिल ज़ारू ने भी नशीली दवा ली थी.

मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विसरा रिपोर्ट में विवेक मोइत्रा के शरीर में हेरोइन और कोकीन की मात्रा पाई गई.

उन्होंने ये नहीं बताया कि राहुल महाजन के शरीर में कितनी मात्रा में नशीली दवाओं के अंश पाए गए. उनका कहना था कि फ़ोरेंसिक लैब में अभी इसकी जाँच की जा रही है.

उधर राहुल महाजन के वकील ने कहा है कि राहुल महाजन ने किसी भी तरह की नशीली दवा का सेवन नहीं किया था और उन्होंने केवल शराब पी थी.

इस बीच राहुल महाजन से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

ज़मानत

प्रमोद महाजन के पूर्व सहायक हरीश शर्मा को मंगलवार की रात गिरफ़्तार किया गया था.

उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रमोद महाजन के नाम पर आबंटित बंगले 7, सफ़दर जंग रोड की सफ़ाई करवाकर सबूत मिटाने की कोशिश की.

लेकिन बुधवार को उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. उनके वकील का तर्क था कि जब उन्होंने सफ़ाई करवाई तब उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि वहाँ कोई अपराध भी हुआ है.

इसी तरह प्रमोद महाजन के नौकर गणेश को भी ज़मानत मिल गई है.

पुलिस साहिल और अब्दुल्ला नाम के नाइजीरियाई नागरिक से भी पूछताछ कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल महाजन की हालत गंभीर
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन के बाद...
04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>