|
पूछताछ के बाद राहुल महाजन गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को दिल्ली पुलिस ने नशीले पदार्थ के सेवन के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने इससे पहले उनसे पूछताछ भी की. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने राहुल महाजन से सोमवार शाम को पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से ये सलाह ली जा रही है कि राहुल महाजन को अस्पताल से कब छुट्टी मिल सकती है. पुलिस अधिकारियों ने राहुल महाजन से पूछताछ के बारे में ब्यौरा नहीं दिया. लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर बताया कि राहुल को गिरफ़्तार करने के लिए उनके पास 'पर्याप्त सबूत' थे. राहुल महाजन का इस समय दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले सप्ताह गुरुवार को देर रात राहुल महाजन को तबियत बिगड़ने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ़्तारी राहुल महाजन के साथ-साथ प्रमोद महाजन के निजी सचिव रहे विवेक मैत्रा को भी अस्पताल लाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. इनमें से एक व्यक्ति साहिल ज़ारू के बारे में पुलिस का दावा है कि उन्होंने राहुल महाजन को ड्रग्स मुहैया कराने की बात स्वीकार की है. राहुल महाजन की जाँच रिपोर्ट पर भी विवाद चल रहा है. अपोलो अस्पताल ने शनिवार को कहा था कि उनके ख़ून और मूत्र की जाँच में कोई नशीले पदार्थ के नमूने नहीं मिले हैं. लेकिन रविवार को उन्होंने एक निजी लैब की जाँच रिपोर्ट जारी की. जिसमें नशीले पदार्थ का थोड़ा लक्षण मिला था. हालाँकि डॉक्टरों ने दोनों रिपोर्टों को क़रीब-क़रीब सामान्य बताया. प्रमोद महाजन के सचिव विवेक मैत्रा की मौत के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अलावा अन्य रिपोर्टों का इंतज़ार है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जाँच में ज़हरीले, मादक पदार्थ नहीं मिले'03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल महाजन की तबियत में सुधार03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल महाजन की हालत गंभीर02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन के बेटे की हालत गंभीर02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दोनों सदनों ने दी महाजन को श्रद्धांजलि10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||