BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अप्रैल, 2008 को 13:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नीलाम हो रही है शाहजहाँ की कटार
शाहजहाँ की कटार
मुगल बादशाह शाहजहाँ कलाप्रेमी थे
कभी वो कटार मुग़ल बादशाह शाहजहाँ की सबसे पसंदीदा हथियारों की श्रेणी में थी और उनके ख़ास शाही हथियारों में शामिल थी.

अब न बादशाह रहे और न उनकी वो कटार ही भारत की सीमाओं में रह सकी. ख़बर है कि वो कटार नीलाम हो रही है.

पर दुनिया को ताजमहल देने वाले शाहजहाँ के वंशजों के पास भी शायद इस कटार को ख़रीद पाने भर के पैसे न हों.

नीलाम करने वाली संस्था, बोनहैम्स ने सोने के काम वाली इस कटार की नीलामी के लिए क़रीब ढाई करोड़ से चार करोड़ रूपए तक आंकी है.

वर्ष 1629-30 के बीच बनी बादशाह की इस सोने से मढ़ी कटार की नीलामी लंदन में गुरूवार को की जाएगी.

यह कटार इस्लामी, भारतीय और दक्षिण-पूर्वी कलाकृतियों के संग्रहकर्ता दिवंगत जॉक देसेफ़ैंस के संग्रह का एक हिस्सा रही है.

जॉक देसेफ़ैंस ने अपने जीवन के पाँच दशक विभिन्न कलाकृतियों को इकट्ठा करने में गुज़ारे थे.

 बादशाह से मिलने आने वाले कई लोगों ने उनकी सुंदर और बहुमूल्य वस्तुओं से प्रेम के बारे में लिखा है
इतिहासकार विलियम डेलरिंपल

बोनहैम्स ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसके मुताबिक कटार के पत्तियों पर शाहजहाँ की शासकीय उपाधि, उनकी जन्मतिथि और जन्मस्थान के बारे में लिखा हुआ है.

इससे पता चलता कि नीलामी की जाने वाली कटार शाहजहाँ से संबंधित है.

प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम डेलरिंपल ने बोनहैम्स की पत्रिका में लिखा है, "बादशाह से मिलने आने वाले कई लोगों ने उनकी सुंदर और बहुमूल्य वस्तुओं से प्रेम के बारे में लिखा है."

सुंदर कलाकृतियों से विशेष अनुराग रखने वाले शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज़ महल की याद में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल बनवाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सॉदबी ने कवच की नीलामी रोकी
07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
संपत्ति के साथ नौकरी की नीलामी!
18 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
लिंकन का पत्र रिकॉर्ड दाम पर बिका
04 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
मितराँ के सामान की नीलामी
29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>