BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मितराँ के सामान की नीलामी
फ़्रांसवा मितराँ
नीलामी में रखे गए ज़्यादातर सामान का दाम 20 यूरो से लेकर 450 यूरो तक है
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ़्रांसवा मितराँ के कपड़े, उपहार और फ़र्नीचर समेत तमाम सामान नीलामी के लिए रखा गया है.

इस सामान में उनके गर्म डिज़ाइनर सूट, हैट, ड्रेसिंग गाउन, गुल्लक और मग़रमच्छ की ख़ाल का एक ब्रीफ़केस भी है जो क्यूबा के फ़िदेल कास्त्रो ने उपहार में उन्हें दिया था.

यह बिक्री उनकी विधवा डेनियल ने आयोजित की है जिसका उद्देश्य एक मानवाधिकार संस्था के लिए दान राशि एकत्र करना है.

मितराँ वर्ष 1981 से 1995 तक फ़्रांस के राष्ट्रपति थे. वे सबसे लंबे समय तक फ़ांस के राष्ट्रपति रहे.

उनकी मृत्यु कैंसर की वजह से 1996 में हो गई थी.

इस नीलामी में रखे गए ज़्यादातर सामान का दाम 20 यूरो से लेकर 450 यूरो तक है.

 हमने दाम काफ़ी कम रखे हैं ताकि वे सभी लोग जो मितराँ को प्यार करते थे, बोली लगा सकें
आयोजक बेनेडिक्ट ब्लोंडू-वेटल

बिक्री की आयोजक बेनेडिक्ट ब्लॉंडू-वेटल ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, "हमने दाम काफ़ी कम रखे हैं ताकि वे सभी लोग जो मितराँ को प्यार करते थे, इनके लिए बोली लगा सकें."

ब्लोंडू-वेटल ने कहा, "उन्होंने मितराँ की अधिकतर चीज़ो को बेचने का निर्णय लिया है ताकि उनकी संस्था के लिए धन जुटाया जा सके. लेकिन कुछ सामान वह अपने पास भी रखना चाहती हैं जैसे वह पोशाक जो उन्होंने अपने पति के अभिषेक के वक्त पहनी थीं."

विदेशी उपहार

नीलामी के लिए मंगलवार को रखे गए क़रीब 368 चीज़ों में 100 कमीज़ें, 60 सूट, टाई, जूते, स्कार्फ़ और नाइट गाउन शामिल हैं.

 उन्होंने मितराँ की अधिकतर चीज़ो को बेचने का निर्णय लिया है ताकि उनकी संस्था के लिए धन जुटाया जा सके. लेकिन कुछ सामान वह अपने पास भी रखना चाहती हैं जैसे वह पोशाक जो उन्होंने अपने पति के अभिषेक के वक्त पहनी थीं
आयोजक

इनमें काली चप्पलों का एक जोड़ा भी है जिसपर लाल रंग का गुलाब कढ़ा हुआ है. एक वकीलों वाला गाउन और एक ऐसा सूट भी बिक्री के लिए रखा गया है.

इस संग्रह में कास्त्रो, बारबरा बुश के दिए उपहार और मितराँ की फ़िलिपींस, बांग्लादेश, ओमान, रूस और मैक्सिको की यात्राओं के दौरान दिए गए उपहार भी शामिल हैं.

नीलामी में रखे गए उपहारों में सबसे क़ीमती सामान चार कुर्सियों और कॉफ़ी मेज का सेट है जिसका दाम 4000 यूरो रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चे ग्वेरा के बालों की नीलामी
26 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
हीरे की नीलामी रिकॉर्डतोड़ दाम पर
10 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
'पोप की कार' न हो सकी नीलाम
15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>