BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 दिसंबर, 2007 को 09:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोल्स रॉयस ने बिक्री में रिकार्ड बनाया
रोल्स रॉयस कार
रोल्स रॉयस ने बिक्री में रिकार्ड बना दिया है
दुनिया की सबसे पुरानी रोल्स रॉयस कार क़रीब तीन करोड़ रुपए में बिकी है.

लंदन में एक नीलामी में यह कार बिकी है. 1905 के बाद बनी किसी कार की यह सबसे अधिक क़ीमत है.

खुली छत वाली इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं. यह कार चार्ल्स रोल्स औऱ हेनरी रॉयस द्वारा डिजाईन की गई चौथी कार थी.

जिसने यह कार खरीदी है उसने अपना नाम उजागर नहीं किया है लेकिन उन्होंने जो क़ीमत अदा की है वो उम्मीद से दुगुनी है.

बोनहैम्स नीलामी घर के प्रवक्ता ने बताया कि टेलीफ़ोन पर दो लोग बोलियां लगा रहे थे जिसमें क़ीमत बढ़ती चली गई.

नीलामी घर के अधिकारी ने बताया कि इस कार के अभी तक केवल तीन ही मालिक रहे हैं और यह बिल्कुल बेहतरीन स्थिति में है.

बोन्हैम्स के एक अन्य अधिकारी टिम स्कोफ़िल्ड ने कहा ' ख़रीदने वाला इसे चला कर घर जा सकता है. इतनी अच्छी स्थिति में है ये कार.'

वो कहते हैं ' आप सिर्फ़ कारबोरेटर साफ़ कीजिए. बैटरी देख लीजिए, ड्राइविंट हैंडल से कवर हटाइए और चलाइए. '

इससे पहले किसी और रोल्स रॉयस को नीलामी में क़रीब डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'शिराक के मयख़ाने' की नीलामी
20 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नीलाम किए गए 'हिटलर' के बनाए चित्र
27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पिकासो के बनाए रेखाचित्रों की नीलामी
27 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी
02 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एफ़िल टावर की सीढ़ियां होंगी नीलाम
19 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'पोप की गाड़ी' 32 लाख में नीलाम
03 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>