|
'पोप की गाड़ी' 32 लाख में नीलाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 1982 में ब्रिटेन के दौरे पर जिस बख़्तरबंद गाड़ी का इस्तेमाल किया था उसे एक नीलामी में बेच दिया गया है. ये 24 टन का ट्रक बमप्रूफ और बुलेटप्रूफ है. स्कॉटलैंड में हुई नीलामी में आयरलैंड के एक व्यक्ति ने इसे लगभग 32 लाख रुपए में ख़रीदा जबकि नीलामी के आयोजकों को लगभग 16 लाख रुपए ही मिलने की उम्मीद थी. नीलामी के आयोजक ने बताया कि काफ़ी बढ़–चढ़कर बोलियां लगाई गईं और बिक्री मूल्य उम्मीद से अधिक रहा. ग्यारह हज़ार मील चल चुकी यह गाड़ी काफ़ी अच्छी स्थिति में बताई जा रही है. यह ख़ासतौर पर पोप के दौरे के लिए ब्रिटेन की कंपनी ब्रिटिश लेलैंड की और से बनाई गईं दो गाड़ियों में से एक है. दिवंगत पोप ने एडिनबरा में तीन लाख लोगों के सामूहिक मास के दौरान इसका प्रयोग किया था. जबकि दूसरी गाड़ी का इस्तेमाल उन्होंने कैंटरबरी की यात्रा के दौरान किया था. छह पहियों वाली इस गाड़ी की नीलामी इसके पिछले मालिक मिक हेयटन की मृत्यु हो जाने की वजह से की गई. हेयटन ने इसे 1998 में अपने संग्रहालय के लिए खरीदा था. थॉमस रॉडिक नीलामी समूह के प्रवक्ता ने बताया कि बोली लगाने के लिए काफ़ी लोग आए थे और उम्मीद से अधिक कीमत मिली. गाड़ी के खरीददार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. नीलामी में भी उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था. लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी के नए मालिक इसे अपने संग्रहालय के लिए पाकर काफ़ी खुश हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नए पोपः बेनेडिक्ट सोलहवें का जीवन19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना जोज़फ़ रैत्सिंगर नए पोप बने19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पोप के चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत18 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना नए पोप का कहीं स्वागत, कहीं आपत्ति20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना 'अन्य धर्मों के साथ संबंधों को बढ़ावा देंगे'20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना नए पोप ने शुरु किया काम20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||