BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 नवंबर, 2007 को 18:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एफ़िल टावर की सीढ़ियां होंगी नीलाम
एफिल टावर की सीढ़ियां
सीढ़ियों का यह हिस्सा 1983 मे लिफ्ट लगाने के लिए हटाया गया था
पेरिस के जाने माने एफिल टावर के लोहे की सीढ़ियों का एक हिस्सा जल्दी ही नीलाम होने वाला है.

क़रीब साढे चार मीटर की इस सीढ़ी में 20 पायदान हैं जो एक समय एफिल टावर के दूसरे और तीसरे स्तर को जोड़ती थीं.

इन सीढ़ियों की क़ीमत क़रीब तीस हज़ार यूरो लगने की उम्मीद की जा रही है.

ये उन सीढ़ियों में से एक है जिन्हें 1983 में हटाया गया था जिसके बाद लिफ्ट लगाई गई थी.

एफ़िल टावर को 1889 की यूनिवर्सल प्रदर्शनी के लिए गुस्ताव एफिल ने तैयार किया था. इसकी ऊंचाई 324 मीटर है जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय इमारतों में से है.

प्रतिवर्ष दुनिया भर के साठ लाख से अधिक लोग इसे देखने आते हैं.

जब यह टावर बन कर तैयार हुआ था तो यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी.

1889 में इन्हीं सीढ़ियों से चढ़कर गुस्ताव एफिल ने इस इमारत का उदघाटन किया था.

यह सीढी 1983 में हटाई गई सीढियों का एकमात्र बचा हुआ हिस्सा है जिसे लोग खरीद सकेंगे. इसके अलावा जो सीढ़ियों के जो और 23 टुकड़े थे वो पहले ही कई संग्रहालयों और खरीदारों ने खरीद लिए हैं.

इस सीढ़ी की नीलामी करने वाले रेमी एडर का कहना है कि उनके लिए यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि सीढ़ी की क़ीमत कितनी होगी.

उन्होंने एपी संवाद समिति से कहा ' मैं कह सकता हूं कि बीस से तीस हज़ार यूरो तो ज़रुर मिलेंगे क्योंकि कुछ लोगों ने इस क़ीमत में रुचि दिखाई थी. '

एडर ने कहा ' इस राशि से बोली शुरु हो सकती है और इसके बाद मुझे पता नहीं बोली कहां तक जाएगी. '

नीलामी करने वालों ने खरीदारों को सावधान कर दिया है कि सीढ़ी का वजन 700 किलोग्राम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ्रांस में भारतीय ज़ायक़े की धूम
05 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन एक्सप्रेस
एफिल टावर की बत्तियां गुल
02 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>