BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2007 को 23:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चे ग्वेरा के बालों की नीलामी
ग्वेरा के बाल
चे ग्वेरा के मारे जाने के बाद उनके सिर से ये बाल काटे गए थे
लातिन अमरीकी क्रांतिकारी अर्नेस्तो चे ग्वेरा के बालों को सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने 1,19,000 डॉलर यानी कोई 50 लाख रुपयों में नीलाम किया है.

इसे ख़रीदने वाला ह्यूस्टन का एक पुस्तक विक्रेता है और वह नीमाली में अकेला बोली लगाने वाला था.

अमरीकी शहर डलास में हुई इस नीलामी का चे ग्वेरा की विधवा और उनके समर्थकों ने विरोध किया है.

हेरिटेज ऑक्शन गैलेरीज़ की ओर से की जाने वाली यह इस तरह की पहली नीलामी नहीं थी. इससे पहले इसी संस्था ने अब्राहम लिंकन, एल्विस प्रेस्ली और मर्लिन मनरो के सर के बालों को भी बेचा था.

बालों के साथ चे ग्वेरा के मृत शरीर की फ़ोटो और 1967 में बोलिविया में उनको गोली मार देने के बाद लिए गए उंगलियों के निशान भी नीलामी के लिए रखे गए थे.

चे ग्वेरा के सिर से आठ सेंटीमीटर लंबे बाल ख़रीदने वाले 61 वर्षीय बिल बटलर ने टेलीफ़ोन पर बोली लगाई थी.

बिल बटलर का कहना है कि वे चे ग्वेरा के बालों को अपनी दुकान में लोगों के देखने के लिए रखेंगे.

इस नीलामी से पहले हेरिटेज ऑक्शन गैलेरीज़ ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी क्योंकि आयोजकों को शक था कि चे ग्वेरा के समर्थक विरोध कर सकते हैं कि क्रांतिकारी की मौत से भी पैसे बनाए जा रहे हैं.

प्रतीक पुरुष

चे ग्वेरा को वामपंथी आंदोलन का प्रतीक पुरुष माना जाता है जबकि उनका विरोध करने वालों का कहना है कि उन्होंने अपने विरोधियों को बेरहमी से मारा.

अर्नेस्तो चे ग्वेरा पैदा हुए थे अर्जेंटीना में और बाद में वे क्यूबा गुरिल्ला युद्ध के नेता बन गए.

चे ग्वेरा
चे ग्वेरा 21 नवंबर, 1965 को बाल कटवाते हुए

39 साल के चे ग्वेरा को अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के समर्थन वाली बोलिवियाई सेना की एक टुकड़ी ने पकड़ा था और 9 अक्तूबर 1967 को गोली मार दी गई थी.

क्यूबा में पैदा हुए सीआईए के पूर्व एजेंट गुस्तावो विलोल्डो की निगरानी में चे ग्वेरा की अंत्येष्टि हुई थी. उसी समय उन्होंने चे ग्वेरा के सिर के कुछ बाल काट लिए थे, उनकी फ़ोटो खींची थी और मिशन पूरा हो जाने की निशानी के तौर पर उनकी उंगलियों के निशान भी ले लिए थे.

और अब ये सब चीज़ें नीलामी के लिए उपलब्ध थीं.

नीलाम करने वाले टॉम स्लैटर का कहना है कि इस समय चे ग्वेरो जिस तरह से लोगों को हीरो बने ङए हैं वह गुस्तावो विलोल्डो को नहीं भाता.

उनका कहना है, "गुस्तावो विलोल्डो मानते हैं कि चे ग्वेरा एक हत्यारे और डाकू थे और उन्हें पकड़कर मार देना तर्कसंगत था."

गुस्तावो को यह बिल्कुल पसंद नहीं कि चे ग्वेरा अब राजनीतिक प्रतीक बन गए हैं और वे पूरी कहानी बताने के लिए आतुर हैं.

चे ग्वेराभारत भी आए थे चे
क्रांतिकारी नेता चे ग्वेरा की 40वीं बरसी पर उन्हें दुनिया याद कर रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
चे ग्वेरा की चालीसवीं बरसी
09 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>